Land Dispute: पानीपत में 2 भाइयों के बीच जमीनी विवाद, CIA इंचार्ज ने दी एनकाउंटर की धमकी, SP से न्याय की मांग

जमीनी विवाद में CIA इंचार्ज संदीप चहल ने दी एनकाउंटर की धमकी।
Panipat CIA In charge Case: पानीपत में 2 भाइयों के बीच जमीनी विवाद का मामला गरमा गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल एक पक्ष को CIA-1 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप चहल ने फोन पर एनकाउंटर की धमकी तक दे डाली। पीड़ित को SI संदीप चहल ने कहा था कि नौकरी से पहले वह बदमाश थे। पीड़ित ने इसका ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था। फिर मामले की शिकायत SP से कर दी। शिकायत के तुरंत बाद SP ने SI संदीप चहल को लाइनहाजिर कर दिया था।
शिकायत के बाद SP भूपेंद्र सिंह ने CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय को CIA-1 की एक्स्ट्रा जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा संदीप चहल मामले की जांच DSP आत्माराम को सौंपी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में रामफल ने बताया कि वह नंगला पार गांव का रहने वाला है। रामफल का कहना है कि उसका अपने भाई आजाद से पिछले 2 साल से जमीनी विवाद चल रहा है, उस वक्त आरोपी संदीप चहल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) था।
लेकिन अब इस जमीन को इंचार्ज संदीप चहल ने खरीद लिया। इस बारे में 23 अक्टूबर की रात करीब डेढ बजे रामफल के बेटे राजन को फोन पर SI संदीप चहल ने बताया था। राजन ने संदीप से कहा था कि जमीन लेने के बाद यह बात बताई है, जबकि आपको पहले ही बताना चाहिए था।
SI संदीप ने दी जान से मारने की धमकी
रामफल ने यह भी बताया कि SI संदीप ने उनके बेटे को धमकी देते हुए कहा था, 'मैं पहले भी कई एनकाउंटर कर चुका हूं। नौकरी से पहले भी मैं अपने गांव का बदमाश रहा हूं, अगर मेरे सामने आया तो तुझे गोली मार दूंगा।' इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि SI संदीप ने सरकारी नंबर से राहुल, चिंटू, संदीप भोला से भी फोन पर धमकी दिलवाई थी।
रामफल का कहना है कि उसके बेटे और परिवार की जान को खतरा है, ऐसे में उन्होंने इस मामले में तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को SI संदीप, राहुल, संदीप भोला, चिंटू से जान का खतरा है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस सुरक्षा की मांग उठाई है।
ढाई करोड़ की जमीन को 80 लाख में खरीदा
रामफल का आरोप है कि SI संदीप ने उसके भाई आजाद के साथ मिलकर ढाई करोड़ की जमीन को महज 80 लाख में खरीद लिया। इसके अलावा आरोपी SI ने उन्हें कहा कि वह जमीन पर कब्जा अपने आप ले लेगा, क्योंकि उसके बदमाशों से संपर्क है, जिसके आरोपी ने राजन को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस मामले से दूर रहें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
