Amrit Sarovar Yojana: पानीपत के 5 गांवों में नहीं होगी पानी की किल्लत, अमृत सरोवर योजना के तहत लक्ष्य हुआ पूरा

पानीपत में तालाबों का किया सौंदर्यीकरण। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Amrit Sarovar Yojana: पानीपत के गांवों में घटते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के दूसरे फेज में इसराना के 5 गांवों में तालाबों का काम पूरा कर लिया गया है। काम पूरा हो जाने के से गांव भावपुर, बलाना, सींक, बिजावा और जौंधन खुर्द गांव के लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस बारे में खंड इसराना के अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संदीप सिंह द्वारा जानकारी दी गई है। संदीप सिंह का कहना है कि पांचों गांव के तालाबों में पानी भी भर दिया गया है। अब इन तालाबों में बारिश का पानी भी काफी मात्रा में जमा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा तालाबों का सौंदर्यीकरण करना है। संदीप सिंह के मुताबिक तालाब पर अवैध कब्जों को भी जल्द हटाया जाएगा।
सरकार के इस लक्ष्य से उन गांव के लोगों को ज्यादा फायद होगा जिन्हें रोज पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण इलाकों में अक्सर तालाब और कुएं सूख जाते हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में गर्मियों के मौसम में ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कुछ गांवों में तालाबों और कुओं की हालत इतनी जर्जर है कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने गांवों के तालाबों का सौंदर्यीकरण करने का फैसला लिया है, ताकि ग्रामीणों को पानी की बेहतर सप्लाई के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल भी मिल सके और उन्हें पानी की किल्लत का सामना न करना पडे़।
तालाबों की गहराई बढ़ाई जाएगी
अधिकारी संदीप सिंह के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में कम हो रहे जलस्तर को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। तालाबों की गहराई बढ़ाकर बारिश के पानी को भी इकट्ठा किया जाएगा। इससे भूजल में भी सुधार होने की संभावना है। अधिकारी का कहना है कि दूसरे गांवों के तालाबों पर भी जल्द काम शुरू किया जाएगा।
