Panipat News: पानीपत में 14 साल के स्टूडेंट की तालाब में डूबने से मौत, परिवार का था इकलौता बेटा

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Pond Incident: पानीपत में 14 साल के स्टूडेंट की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। हादसे के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा ?
पूरा मामला पानीपत समालखा के मनाना गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान अभय उर्फ लव के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभय 8वीं क्लास का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है कि आज अभय अपने कुछ साथियों के साथ गांव के बाहर स्थित काले वाले तालाब पर नहाने गया था।
अभय जब तालाब में नहाने के लिए कूद गया, लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने की वजह से वह डूब गया। यह देखकर अभय के साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनकर घटनास्थल पर मौजूद दूसरे ग्रामीणों ने बच्चे को जोहड़ से बाहर निकाला और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तालाब में था 15 फीट पानी
पूर्व सरपंच संदीप का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा हाल ही में जोहड़ की खुदाई कराई गई थी। ग्रामीणों के इस तालाब की गहराई करीब 17-18 फीट बताई जा रही है, जिसमें करीब 15 फीट पानी भरा हुआ है। लोगों का ऐसा भी कहना है कि जोहड़ की गहराई जरुरत से ज्यादा कर दी गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
