Kanhaiya Murder Case: पानीपत में 12वीं के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन पहुंचे DSP ऑफिस

पानीपत में 12वीं के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या।
Murder in Panipat: पानीपत से स्टूडेंट की हत्या का मामला सामने आया है। बीती देर रात एक साल पुरानी रंजिश के चलते स्टूडेंट् की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर DSP हेडक्वार्टर सतीश वत्स के ऑफिस तक पहुंच गए हैं। डीएसपी ने परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
मृतक ने जिम संचालक के किया था फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक स्टूडेंट की पहचान 12वीं में पढ़ने वाले कन्हैया के तौर पर हुई है। पूरा मामला पानीपत के उझा रोड की साईं कॉलोनी का है। पुरानी रंजिश के चलते यहां पर कन्हैया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दम तोड़ने से पहले कन्हैया ने कॉलोनी के ही जिम संचालक चीनू को फोन कर बताया था कि हर्ष और उसका भाई उसका भाई उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जब चीनू मौके पर पहुंचा तो कन्हैया हमलावरों के घर के बाहर खून से लथपथ, अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद कन्हैया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में मृतक के पिता का कहना है कि, एक साल पहले कन्हैया का कॉलोनी के ही रहने वाले हर्ष से झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए हर्ष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कन्हैया की हत्या कर दी गई। वहीं जिम संचालक ने पुलिस को बताया कि कन्हैया ने उसे फोन करके कहा था कि हर्ष और उसका भाई मुझ पर हमला कर रहे हैं, बचा लो।
परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई
मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चांदनीबाग थाना पहुंचे, जहां उचित आश्वासन न मिलने पर वे डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स के कार्यालय पहुंच गए और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वारदात के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। परिजन ने ज्लद से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
