train late: पानीपत के पास OHE तार टूटने से रेल यातायात ठप, छह सवारी गाड़ियां घंटों लेट

sonipat panipat railway station train late
X

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी और इंतजार करते यात्री।

हरियाणा के पानीपत में ओएचई तार टूटने से अंबाला दिल्ली रेल मार्ग पर कई घंटों तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। छह सवारी गाड़ियां तो घंटों तक लेट रही।

train late : अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पानीपत में गोहाना रोड फ्लाईओवर के पास अचानक ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार OHE टूट गया। इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते झेलम एक्सप्रेस समेत छह प्रमुख सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया और हजारों यात्रियों को घंटों स्टेशन और ट्रेनों में इंतजार करना पड़ा। रेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंजीनियरों की टीम को मौके पर भेजा, जिन्होंने करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 9:15 बजे तक टूटे तार को दुरुस्त कर दिया।

कई गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर रोकीं

घटना सुबह 6:55 बजे की है। पानीपत रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर गोहाना रोड फ्लाईओवर के पास अचानक ओएचई तार टूटने से अप और डाउन दोनों ओर का रेल यातायात रुक गया। झेलम एक्सप्रेस को पानीपत स्टेशन के पास रोकना पड़ा, जबकि दो अन्य सवारी गाड़ियां सीधे पानीपत स्टेशन पर खड़ी कर दी गईं। इस बीच कुरुक्षेत्र, सोनीपत और दिल्ली के बीच चलने वाली कई गाड़ियां भी प्रभावित हुईं। रेल यातायात ठप होने से यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई। हालांकि सूचना मिलते ही पानीपत से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। लाइन की बिजली काटकर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। करीब सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9:15 बजे तार को जोड़कर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। इसके बाद सभी प्रभावित ट्रेनों को क्रमवार रवाना किया गया।

यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

सुबह के समय दिल्ली की ओर बड़ी संख्या में नौकरीपेशा और विद्यार्थी सोनीपत स्टेशन से सफर करते हैं। लेकिन मंगलवार को स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई। यात्री सुरेश गुप्ता, संदीप कुमार, प्रदीप और हैप्पी सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह समय से स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन जानकारी मिली कि पानीपत में तार टूटने के कारण ट्रेनें नहीं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना हजारों लोग दिल्ली कामकाज के लिए जाते हैं और ट्रेनों के लेट होने से उनकी दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई।

समय रहते मिलना चाहिए गड़बड़ी का संदेश

यात्रियों का कहना था कि समस्या तकनीकी हो सकती है, लेकिन सूचना तंत्र दुरुस्त होना चाहिए। कई लोगों को स्टेशन पर पहुंचने के बाद ही स्थिति का पता चला। उनका कहना है कि अगर समय रहते मोबाइल पर संदेश या स्टेशन पर स्पष्ट अनाउंसमेंट होते तो वे वैकल्पिक व्यवस्था कर पाते। कई यात्रियों का कहना था कि ट्रेनें उनके लिए सबसे विश्वसनीय और सस्ती यात्रा का साधन हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से उनकी परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। रेल प्रशासन को चाहिए कि ऐसी स्थिति में यात्रियों को समय रहते स्पष्ट जानकारी दी जाए और वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं।

दो घंटे में करवा दिया था समाधान

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर पानीपत स्टेशन के पास मंगलवार सुबह ओएचई तार टूट गई थी, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ। इंजीनियर टीम को मौके पर भेजा गया था, जिन्होंने समाधान करवाया, जिसके बाद ट्रेन परिचालन सुचारू करवाया दिया गया था। यात्रियों को करीब 2 घंटे परेशानी झेलनी पड़ी थी।

इन गाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित

ट्रेन संख्या नाम लेट

11078 झेलम एक्सप्रेस 1:38 घंटे

64462 सवारी गाड़ी 3:37 घंटे

64002 सवारी गाड़ी 3:29 घंटे

64452 सवारी गाड़ी 3:36 घंटे

64470 सवारी गाड़ी 3:10 घंटे

64464 सवारी गाड़ी 1:12 घंटे

64472 सवारी गाड़ी 32 मिनट

अपडाउन की यह ट्रेनें भी देरी से सोनीपत पहुंची

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 2:19 घंटे

20434 जम्मू मेल 1:14 घंटे

12217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 घंटा

14508 इंटरसिटी एक्सप्रेस 52 मिनट

64454 सवारी गाड़ी 3:14 घंटे

12919 मालवा एक्सप्रेस 1 घंटा

64465 सवारी गाड़ी 1:16 घंटे

11841 गीता जयंती 41 मिनट

64531 सवारी गाड़ी 51 मिनट

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story