पानीपत पुलिस को मिली कामयाबी: अवैध हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

Panipat News
X
पानीपत में युवक गिरफ्तार।
पानीपत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और उसके पास से एक देसी पिस्टल और पांच गोलियां बरामद की गई हैं।

Panipat News: पानीपत में पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट, चोरी, के मामले में करीब 6 मामले दर्ज हैं। हरियाणा के करनाल में भी आरोपी के खिलाफ करनाल में रंगदारी का एक मामला भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाशी में जुटी हुई है।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?

आरोपी की पहचान पिंकू पाल के रूप में हुई है। शनिवार को एंटी व्हीकल थेप्ट टीम गश्त पर थी । जब वह सेक्टर 17 में हेलीपेड के पास पहुंचे। उस दौरान बरसत रोड की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जब युवक ने पुलिस टीम को देखा, वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पिस्टल को खोलकर जांच की गई, तो वह लोडेड पाई गई।

Also Read: गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता, 71 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, पूरे देश में 6103 शिकायतें दर्ज

कोर्ट में हुई पेशी

जिसके पुलिस ने एक जिंदा कारतूस निकालकर उसे अनलोड कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके कई लोगों से रंजिशें चल रही हैं। आरोपी ने यह भी बताया कि वह ढाई माह पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था। आरोपी ने एक युवक से 7,000 रुपए में यह देसी पिस्टल और कारतूस खरीदी थी। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Also Read: जींद में महिला की हत्या बनी रहस्य, हत्यारोपितों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजनों ने नरवाना-टोहाना मार्ग किया जाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story