पानीपत में युवक ने की दोस्त की हत्या: किले के पास मिला शव, आरोपी बोला- तुझे वहां ले चलूंगा, जहां उसकी लाश है

Panipat Murder Case: पानीपत में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने बाद आरोपी मृतक के दादा के पास पहुंच और बताया कि उसने उसके पोते की हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बारे में पुलिस को बताया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिहाड़ी मजदूर था मृतक
पुलिस जांच में सामने आया है कि काशीराम का व्यक्ति उग्राखेड़ी गांव का रहने वाला है। उसके पोते का नाम मोहित है, जिसकी उम्र 22 साल है। मोहित दिहाड़ी मजदूरी करता था। 26 जुलाई शुक्रवार के दिन मोहित अपने दोस्त मंगल के साथ कांवड़ियों के शिविर में गया था। जिसके बाद मोहित वापस घर नहीं लौटा। जांच में सामने आया है कि मोहित और मंगल ने मिलकर कांवड़िये के मोबाइल फोन और नकदी भी चुराई थी।
लाश के बारे में आरोपी ने बताया
अगले दिन 27 जुलाई को मंगल वापस कांवड़ियों के शिविर में गया था। वहीं, 28 जुलाई को मंगल ने मोहित के दादा को धमकी दी थी कि उसके पोते के साथ कोई हादसा होने वाला है। यह कहकर आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद 29 जुलाई की शाम करीब 6 बजे मंगल फिर से शिविर में गया और वहां जाकर उसने मृतक के दादा से कहा कि किले के पास मोहित की लाश पड़ी है, यह कहकर आरोपी वहां से फरार हो गया।
Also Read: डीआईपीआरओ को सस्पेंड करने का मामला, गुर्जर समाज ने दी सड़कों पर उतरने की धमकी
आरोपियों की तलाश की जा रही है
पुलिस को जैसे ही पता लगा कि किले के पास युवक की लाश पड़ी है, वह मौके पर पहुंच गई। इस बारे में परिजन को सूचित किया गया। इसके बाद परिजन सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंच गए। वहां पर परिजनों ने पहचान लिया कि ये मोहित की डेड बॉडी है। शव को देखने पर परिजन ने पाया कि उसके कान से खून निकल रहा था। गर्दन पर भी गहरी चोट थी। सिर के पीछे भी गहरी चोट लगी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि मंगल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की है। हत्या की असली वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
