Oneness Vann: संत निरंकारी मिशन ने किया 'वननेस वन' परियोजना का आयोजन, CM सैनी रहे मौजूद, लगाए 25 हजार पौधे

Nirankari Mission organized Oneness vann project
X
सीएम नायब सैनी ने वृक्षारोपण किया।
संत निरंकारी मिशन ने 'वननेस वन' परियोजना का आयोजन किया, जिसमें 25 हजार पौधे लगाए गए। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने भी वृक्षारोपण किया।

Oneness Vann: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'वननेस वन' परियोजना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने निरंकारी मिशन के स्वयंसेवक एवं अनुयायियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन 'वननेस वन' परियोजना का आयोजन हरियाणा के आट्टा गांव में किया गया।

निरंकारी मिशन ने 'वननेस वन' परियोजना के तहत किया वृक्षारोपण

निरंकारी मिशन ने 'वननेस वन' परियोजना के तहत 25 हजार के करीब पौधों को रोपित किया और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए तीन से पांच वर्षों तक इन वृक्षों की देखभाल हेतु संकल्प भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे।

सीएम नायब सैनी ने किया वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संत निरंकारी मिशन के 'वननेस वन' अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन सन् 1929 में स्थापित हुआ, जिसका मूल दर्शन मानवता की निःस्वार्थ सेवा करना है जिसके अंतर्गत सेवा के विभिन्न आयाम स्वास्थ्य, रक्तदान, नेत्रदान एवं निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं आदि सम्मिलित हैं। इस निःस्वार्थ सेवा के अंतर्गत एक अन्य पवित्र कार्य प्रकृति की रक्षा करना भी शामिल है।

मानवता की रक्षा हेतु वृक्ष लगाना आवश्यक- सीएम सैनी

उन्होंने आगे कहा कि वातावरण जिस प्रकार से दूषित हो रहा है, उसके दुष्परिणाम हम सभी के सामने हैं। बाबा जी के दिए गए संदेश - 'प्रदूषण अन्दर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है' इस तथ्य को लेते हुए निरंकारी मिशन के सेवादार इन परियोजनाओं में कार्यरत हैं। सीएम ने कहा कि मानवता की रक्षा हेतु वृक्षों को लगाना आवश्यक है, जिसके लिए एक पेड़ को लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प करें ताकि हमारी सभ्यता और संस्कृति आगे बढ़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story