Panipat Gangrape Case: नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म में तीन पहले धरे, अब गेस्ट हाउस का मालिक गिरफ्तार

fatehabad women registered fir against husbands friend for raped
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Gangrape Case: पानीपत में 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Panipat Gangrape Case: हरियाणा के पानीपत में स्कूल में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने समालखा के गेस्ट हाउस (होटल) के मालिक को गिरफ्तार किया है। गेस्ट हाउस के मालिक पर आरोप लगा है कि उसने फर्जी आधार कार्ड और 800 रुपये लेकर 1 घंटे के लिए कमरा किराये पर दिया था। जहां पर आरोपियों ने नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।

बच्ची के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, गेस्ट हाउस के मालिक का नाम वाजिद अली है। वह नूरवाला के हरिसिंह कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन का कहना है कि 25 जुलाई को थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 15 साल की लड़की अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में उसे उसके गांव का रहने वाला मनीष नाम का युवक मिला था। मनीष ने बच्ची से कहा कि वह उसे कुछ जरूरी बात कहना चाहता है। जिसके लिए आरोपी मनीष ने बच्ची को स्कूल के बाहर 10:30 बजे मिलने के लिए बुलाया। जब बच्ची स्कूल के बाहर आई तो मनीष के साथ उसके साथी सुनील व सुमित भी थे।

तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में

मनीष ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद आरोपी उसे समालखा में आर एस गेस्ट हाउस में ले गए। जिसके बाद तीनों ने मिलकर बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने बच्ची के परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपी मनीष को पुलिस ने 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था।

Also Read: भिवानी में युवक का मर्डर, तनाव के बीच हुआ शव का पोस्टमार्टम, चाकूओं से हमला कर दिया वारदात को अंजाम

चौथा आरोपी गेस्ट हाउस का मालिक

पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसके दोनों साथियों सुनील व सुमित ने उसे जाली आधार कार्ड के जरिये होटल में कमरा दिलाने के बारे में बताया था। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। अब इस मामले में पुलिस ने इस अपराध का चौथा आरोपी गेस्ट हाउस के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसने आरोपियों से 800 रुपये लेकर जाली आधार कार्ड के आधार पर 1 घंटे के लिए कमरा किराये पर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story