Model Sheetal Choudhary: मॉडल शीतल चौधरी की हत्या की क्या थी बड़ी वजह? बॉयफ्रेंड सुनील ने 8 बार मारा चाकू, अब किए खुलासे

मॉडल शीतल चौधरी की हत्या की क्या थी बड़ी वजह? बॉयफ्रेंड सुनील ने 8 बार मारा चाकू, अब किए खुलासे
X

मॉडल शीतल चौधरी की हत्या के मामले में बॉयफ्रेंड सुनील गिरफ्तार। 

Model Sheetal Choudhary Murder Case: मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में बॉयफ्रेंड सुनील ने जुर्म कबूल करते हुए कईं चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

Model Sheetal Choudhary Murder Case: हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शीतल का शव सोनीपत में नहर से बरामद किया था। पुलिस ने शीतल की पहचान हाथ और छाती पर बने टैटू से की। बता दें कि शीतल का शव मिलने से पहले पुलिस ने मृतका के बॉयफ्रेंड की कार भी नहर से बरामद की थी। इससे पुलिस को लगा कि हत्या के पीछे बॉयफ्रेंड सुनील का हाथ हो सकता है। पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

हत्या से पहले शीतल ने बताई आपबीती
जानकारी के मुताबिक, 14 जून शनिवार को शीतल घर से शूटिंग के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। ऐसे में बहन नेहा ने शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस पूछताछ में शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल ने उसे वीडियो कॉल करके बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड उसे पीट रहा है। वह उसे जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कॉल कट गई थी।

बॉयफ्रेंड सुनील कैसे की हत्या ?
14 जून को शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील की कार पानीपत के पास एक नहर में पड़ी मिली थी। वहीं सुनील को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था। हालांकि शीतल कार में नहीं थी। पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी सुनील पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसने शीतल पर 8 बार चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद लाश को उसने नहर में फेंक दिया था। उसने खुद को बचाने के लिए कार समेत नहर में कूदने की प्लानिंग रची थी। शीतल की छाती, गर्दन और हाथ पर चाकू से वार के निशान पाए गए थे।

शीतल की हत्या क्यों?
पुलिस का कहना है कि आरोपी बॉयफ्रेंड सुनील ने बताया कि उसे शक था कि शीतल किसी और से बात करती है। ऐसे में सुनील शीतल से मिलकर बात करना चाहता था, लेकिन शीतल उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। इस बात को लेकर सुनील और शीतल के बीच झगड़ा हो गया। सुनील ने कार में ही शीतल की हत्या कर दी थी।

हत्या से पहले वीडियो में क्या पता चला ?
शीतल के कत्ल से पहले का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें शीतल और सुनील सामान लेकर कार से जाते दिखाई दे रहे हैं। यह फुटेज रात 10 बजकर 5 मिनट का बताया जा रहा है। बहन नेहा के मुताबिक रात साढ़े 11 बजे शीतल ने उसे वीडियो कॉल किया था। इसके बाद रात डेढ़ बजे सुनील की कार नहर से मिली। जिससे साफ के इस बीच ही शीतल की हत्या की गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि आखिरी बार शीतल सुनील के साथ थी।

बॉयफ्रेंड से पूछताछ जारी
पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील के खिलाफ शीतल की तरफ से पहले भी कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन उन मामलों पर कोई कार्रवाई हुई या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सोनीपत में शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सोनीपत में न होने के चलते शव को खानपुर भेज दिया गया है। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story