नाबालिग छात्रा प्रेमी संग फरार: पानीपत में परिवार को नशीला ऑमलेट खिलाया, पिता और दो भाई अचेत मिले

पानीपत शहर के किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा परिवार के सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। इस घटना के बाद छात्रा के पिता और उसके दो छोटे भाई कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए। पड़ोसियों की सूझबूझ से उन्हें समय रहते सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
परिवार को बेहोश कर कैश लेकर फरार
पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। 11 जून को उनकी बेटी को बेरी वाली मस्जिद निवासी हुसैन और उसका दोस्त महादेवी कॉलोनी निवासी अमीर बहला-फुसलाकर भगा ले गए। पिता के अनुसार आरोपियों ने उनकी बेटी को कोई नशीला पदार्थ लाकर दिया था, जिसे बेटी ने पिता और दोनों छोटे भाइयों के खाने में मिला दिया। खाना खाने के बाद तीनों गहरी नींद में सो गए और सुबह 10 बजे तक भी नहीं उठे।
पड़ोसियों ने दिखाई तत्परता, पहुंचाया अस्पताल
जब सुबह 10 बजे तक टेलर ने अपनी नीचे स्थित दुकान नहीं खोली तो पड़ोसियों को शक हुआ। वे ऊपर घर पहुंचे और देखा कि परिवार के तीनों सदस्य अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें उठाया और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। काफी देर इलाज के बाद तीनों की हालत में सुधार आया। पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी बेटी घर से लगभग 2 हजार रुपये नकद भी ले गई है।
पहले भी हो चुका था प्रेमी से विवाद
किशोरी के पिता ने बताया कि रात को उन्होंने आलू की सब्जी के साथ रोटियां खाई थीं, जबकि उनके बेटों ने ऑमलेट खाया था। उन्हें शक है कि बेटी ने रात के खाने में ही नशीला पदार्थ मिलाया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आरोपी हुसैन के साथ उनकी बेटी का पहले भी झगड़ा हो चुका था, जिसके बाद उन्होंने हुसैन को समझा दिया था। लड़के के परिवार को भी हिदायत दी गई थी कि लड़के को लड़की से दूर रखें, लेकिन इसके बावजूद यह घटना हो गई। पुलिस अब आरोपी हुसैन और उसके दोस्त अमीर की तलाश कर रही है। इस घटना ने कॉलोनी में हड़कंप मचा दिया है और लोग अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके और नाबालिग छात्रा को सुरक्षित वापस लाया जा सके।
