Crime News: सोनीपत में इनेलो नेता की कुल्हाड़ी से हत्या, पानीपत में खेत में मिला महिला का कुचला शव

Leader Murder
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

इनेलो के युवा हलका अध्यक्ष 1 जनवरी को प्रॉपर्टी के लेनदेन के लिए घर से 10 लाख रुपये लेकर निकले थे। दिल्ली के लामपुर स्थित उनके कार्यालय में उनका शव मिला।

हरियाणा में पिछले 24 घंटों के भीतर दो लोगों की हत्याएं कर दी गईं। सोनीपत में जहां इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक युवा नेता की बेरहमी से हत्या कर उनके शव को जलाने का प्रयास किया गया, वहीं पानीपत के खेतों में एक अज्ञात महिला का कुचला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

इनेलो युवा अध्यक्ष की नृशंस हत्या

सोनीपत जिले के नाहरी गांव के निवासी और इनेलो के राई विधानसभा क्षेत्र के युवा हलका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ बीनू दहिया की दिल्ली के एक कार्यालय में हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उनके शव और नकदी को जलाने की कोशिश की।

10 लाख रुपये लेकर निकले थे घर से

परिजनों के अनुसार 1 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे भूपेंद्र घर पर भोजन करने के बाद यह कहकर निकले थे कि उन्हें किसी को भुगतान करना है। उनके पास करीब 10 लाख रुपये नकद थे और कुछ राशि वे बैंक से निकालने वाले थे। उन्हें दिल्ली के लामपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर को कुल 14-15 लाख रुपये देने थे।

कार्यालय में मिला जला हुआ शव और नकदी

भूपेंद्र के भाई शशि ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद से उनका फोन बंद आने लगा। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात करीब 11:20 बजे जब परिजन लामपुर स्थित उनके कार्यालय पहुंचे, तो वहां का दृश्य खौफनाक था। भूपेंद्र का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। हत्यारों ने एक लोहे के बर्तन (तसले) में करीब डेढ़ लाख रुपये रखकर आग लगा दी थी, ताकि लूटपाट की जगह मामला कुछ और लगे। मौके पर उनका सोने का कड़ा और मोबाइल भी बरामद हुआ है।

15 वर्षों से जमीन के कारोबार से जुड़े थे

38 वर्षीय भूपेंद्र पिछले 15 वर्षों से जमीन के कारोबार से जुड़े थे। वे लंबे समय से इनेलो के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनकी कर्मठता को देखते हुए 20 सितंबर 2025 को उन्हें युवा हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके पीछे उनकी पत्नी, दो बेटे (14 और 12 वर्ष) और वृद्ध मां हैं। इनेलो नेतृत्व ने इस घटना को सरकार की विफलता बताते हुए नफे सिंह राठी हत्याकांड की याद दिलाई है।

खेतों में मिली महिला की अधजली लाश

दूसरी ओर, पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भाऊपुर में खेतों में एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है, जिसकी हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह भाऊपुर और कारद गांव के बीच सड़क किनारे महिला का शव देखा। मृतका की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अपराधियों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को ईंट और पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया था। शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले हैं।

सुराग की तलाश में पुलिस

मृतक महिला की लंबाई लगभग 5 फुट 2 इंच है। शव पर नीले रंग का ब्लाउज और लाल-बैंगनी रंग की साड़ी थी। पैरों में बिछिया और हाथ में आर्टिफिशियल कड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया है और आसपास के जिलों के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story