Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज की बस टोल प्लाजा पर खंभे से टकराई, बच्चों समेत 15 सवारी घायल

Haryana News Hindi
X

 हरियाणा रोडवेज की बस सड़क हादसा।

Haryana Roadways Bus Accident: पानीपत में हरियाणा रोडवेज बस खंभे से टकरा गई, इस हादसे में 15 सवारियां घायल हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Haryana Roadways Bus Accident: पानीपत में गुरुवार 18 सितंबर को हरियाणा रोडवेज की बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 15 सवारियां घायल हो गईं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य परिवहन निगम की बस डाहर टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे का शिकार हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बस रोहतक डिपो की है। हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी और जब बस टोल प्लाजा पर पहुंची तो, ड्राइवर बस को रोक नहीं सका और वह खंभे से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं।

यात्रियों ने चालक पर लगाया आरोप
हादसे के वक्त घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को नजदीकी एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस पूछताछ में यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस की स्पीड काफी तेज थी और टोल के पास आ जाने पर भी ड्राइवर ने बस की रफ्तार को कम नहीं किया। हादसे के वक्त बस में अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

कॉलेज स्टाफ ने पुलिस को किया सूचित
घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में NC मेडिकल कॉलेज स्टाफ की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया है। इस मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story