Firing in Panipat: पानीपत में सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग, जमीनी विवाद में गांव के युवक ने किया हमला

पानीपत में सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Firing in Panipat: पानीपत से सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग का मामला सामने आया है। ऐसा सामने आया है कि बदमाशों ने जमीनी विवाद के चलते सरपंच पर गोली चलाई है। फायरिंग के दौरान सरपंच प्रतिनिधि गंभीर रुप से घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर परिजन पहुंच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
खेत से वापस लौटते वक्त हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल सरपंच प्रतिनिधि की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। जांच में सामने आया है कि सोनू आज सुबह खेत में गया था। खेत से वापस लौटते समय उस दौरान गांव का युवक अश्विनी उर्फ कल्लू वहां गाड़ी में सवार होकर आ गया, और उसने सरपंच प्रतिनिधि को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद अश्विनी गाड़ी से बाहर निकला और उसने सोनू पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान सोनू के पेट में 2 और पैर में 1 गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर गए। गोली की आवाज सुनकर खेत काम कर रहे अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
परिवार को किया सूचित
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद खेत काम कर रहे एक युवक ने पीड़िते के परिवार को सूचित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सरपंच प्रतिनिधि को पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।
सरपंच प्रतिनिधि का चल रहा था जमीनी विवाद
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सरपंच प्रतिनिधि और हमलावर के परिवार का काफी सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस मुद्दे को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मुद्दों का समाधान नहीं हो पाया था। इस बात की रंजिश रखते हुए अश्विनी ने सोनू पर गोली चलाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दूसरे पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
