Bijendra Murder Case: किसान बिजेंद्र हत्याकांड में INLD का अल्टीमेटम, अभय चौटाला के नेतृत्व में होगा धरना-प्रदर्शन

किसान बिजेंद्र हत्याकांड में INLD का अल्टीमेटम, अभय चौटाला के नेतृत्व में होगा धरना-प्रदर्शन
X

किसान बिजेंद्र हत्याकांड में इनेलो न्याय की मांग उठाई।  

Farmer Bijendra Murder Case: इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने किसान बिजेंद्र कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस मामले में सीएम सैनी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Farmer Bijendra Murder Case: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ निजामपुर गांव में मृतक किसान बिजेंद्र कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख के इस समय में इनेलों का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। माजरा ने कहा कि इनेलो उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पार्टी आंदोलन करेगी।

मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माजरा इनेलो के अध्यक्ष कुलदीप राठी के सेक्टर 18 के आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान माजरा ने कहा कि मृतक बिजेंद्र ने मरने से पहले कैमरे के सामने आकर परिजनों को कहा था कि उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई है। माजरा ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को तुरंत अरेस्ट किया जाए। माजरा ने सरकार से मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके अलावा जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग भी उठाई है।

अध्यक्ष माजरा ने पुलिस पर लगाया आरोप
अध्यक्ष माजरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने केवल बिल्डर कंपनी के दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जबकि बिल्डर कंपनी के मालिक का इसमें नाम तक शामिल नहीं है। उन्होंने मांग उठाई है कि बिल्डर कंपनी के मालिक और इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।

इनेलो के कार्यकर्ता देंगे धरना
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 9 जून तक पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, और बिल्डर कंपनी के मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं किया, तो 10 जून को इनेलो के हजारों कार्यकर्ता लघु सचिवालय के सामने ऐलिवेटिड जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे धरना देंगे। इस धरने में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भी शामिल होंगे। धरने के दौरान उपायुक्त पानीपत के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story