पानीपत में स्कूल का उद्घाटन: डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का ऐलान, 1500 स्कूलों का होगा नवीनीकरण

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने स्कूल का उद्घाटन किया।
Panipat News: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत जिले के दीवाना गांव में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का उद्घाटन किया। इस स्कूल को बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत लगी। इस दौरान वे स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ बैठे और उन्होंने अपने स्कूली दिनों को याद किया। उन्होंने सभी शिक्षकों ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की सलाह दी ताकि भारत के नए भविष्य की नींव मजबूत हो सके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कई ऐसे स्कूल है, जो 60 साल से भी ज्यादा पुराने और जर्जर हैं। पहले चरण में ऐसे 1,500 स्कूलों की पहचान कर ली गई है। अब इन स्कूलों को तोड़कर पूरी तरह से नया बनाया जाएगा। जिन स्कूलों की मरम्मत होने की संभावना होगी, उनकी मरम्मत कर सुधारा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही कंप्यूटर युक्त डिजिटल लाइब्रेरियां खोली जाएंगी। इससे बच्चों को आधुनिक संसाधनों के साथ पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर शिक्षा नहीं देंगे, तब तक हम ऋषि-मुनियों और पूर्वजों के सपने को साकार नहीं कर पाएंगे। हमारा लक्ष्य नया भारत बनाने का है। इसके लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी बात की और कहा कि अगर अध्यापक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना 100 फीसदी देंगे, तो ही बच्चे अपना 100 फीसदी ध्यान पढ़ाई को देंगे। ये भारत के नवनिर्माण की असली नींव है।
जानकारी के अनुसार, दीवाना गांव के इस नए स्कूल में 5 कमरे बनाए गए हैं और कुछ कमरों की मरम्मत कराई गई है। इसे बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत लगी है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा, गांव के सरपंच और स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
