जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए गोवंश: रेलवे लाइन पर चर रहे 11 गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत, 25 मिनट बाधित रहा रेल यातायात

रेलवे लाइन पर चर रहे 11 गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत, 25 मिनट बाधित रहा रेल यातायात
X
सोनीपत के हरसाना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर गोवंश की हुई मौत।
हरियाणा के सोनीपत में ट्रेन की चपेट में आने से 11 गोवंश की मौत हो गई। एक गोवंश को घायल अवस्था में पशु अस्पताल भेजा गया। इस हादसे से करीब 25 मिनट रेल यातायात बाधित रहा।

जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए गोवंश : हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार सुबह रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक हादसे में 11 गोवंश की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर हरसाना कलां और राठधना रेलवे स्टेशनों के बीच उस समय हुई, जब तेज रफ्तार जनशताब्दी एक्सप्रेस चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी।

रेलवे ट्रैक पर चरते समय आए ट्रेन की चपेट में

सुबह के वक्त कुछ गोवंश रेलवे ट्रैक पर घास चर रहे थे, तभी वे तेज रफ्तार जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 11 गोवंश की मौत हो गई। एक घायल अवस्था में ट्रैक किनारे पड़ा मिला।

घायल गाय को कराया गया पशु अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही गोसेवा से जुड़े स्वयंसेवी और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल गोवंश को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए पास के पशु अस्पताल में भेजा गया। वहीं, मृत गोवंशों को मिट्टी में दफना दिया गया।

करीब 25 मिनट तक बाधित रहा रेल यातायात

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम और रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रैक को साफ कर रेल संचालन को फिर से बहाल करने में करीब 25 मिनट का समय लगा। इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें धीमी गति से चलाई गईं या रोकी गईं।

चरवाहों की लापरवाही बनी हादसे की वजह

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये गोवंश राजस्थान से आए चरवाहों के झुंड से भटककर ट्रैक तक पहुंच गए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि चरवाहे अकसर अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे इस प्रकार के हादसे बार-बार हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story