लिव-इन पार्टनर का हत्यारोपी दे रहा चकमा: लोकेशन बदलकर पुलिस को कर रहा गुमराह, पश्चिम बंगाल से आई युवती की पानीपत में हत्या का मामला

लोकेशन बदलकर पुलिस को कर रहा गुमराह, पश्चिम बंगाल से आई युवती की पानीपत में हत्या का मामला
X
19 जून को युवती का शव कमरे में मिला, जबकि आरोपी फरार हो चुका था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पश्चिम बंगाल की एक युवती की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना 19 जून गुरुवार की है, जब युवती के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली गई और हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस की सीआईए टीम आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन वह लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है।

आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद किया

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद से आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है, जिससे उसे ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पुलिस को कभी-कभार उसकी लोकेशन मिल जाती है, लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंचती है, आरोपी पहले ही अपना ठिकाना बदल चुका होता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार जगह बदलकर अपनी गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल, उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गांव राम भादरापुर की रहने वाली 24 वर्षीय ब्यूटी खातून करीब छह महीने पहले ट्रेन से पानीपत आई थी। यहां वह पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत कुलदीप नगर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगी और एक फैक्ट्री में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी पहचान सूरज पठान नाम के युवक से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। कुछ समय बाद वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे, 19 जून गुरुवार सुबह ब्यूटी का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। कमरे से उसका प्रेमी सूरज गायब था। मकान मालकिन ने इसकी सूचना तुरंत पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी। पुलिस और FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां से सबूत जुटाए।

शव की पहचान और मेडिकल जांच

पुलिस ने ब्यूटी के आधार कार्ड से उसकी पहचान की और पश्चिमी बंगाल पुलिस की मदद से उसके परिजनों को सूचना दी। शव को पहले जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन वहां से इसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता और संदिग्धता को देखते हुए, खानपुर मेडिकल कॉलेज से भी शव को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। रोहतक पीजीआई में हुई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ब्यूटी की मौत का कारण सिर पर किसी वजनदार हथियार से किया गया हमला बताया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह एक हत्या का मामला है।

बहन ने बताई ब्यूटी की कहानी

पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गांव राम भादरापुर निवासी नेहा खातून ने बताया कि उसकी बहन ब्यूटी खातून (24) छह महीने पहले उन्हें बिना बताए घर से चली गई थी। परिजनों ने ब्यूटी की काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। नेहा ने बताया कि घर से जाने के एक सप्ताह बाद ब्यूटी ने उन्हें फोन कर बताया कि वह हरियाणा के पानीपत में है और पूरी तरह ठीक है। ब्यूटी ने पानीपत में काबड़ी रोड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी शुरू कर दी थी और कुलदीप नगर में किराए पर रहती थी। वह अक्सर अपने परिवार से बात करती रहती थी। करीब दो महीने पहले ब्यूटी ने उन्हें फोन कर बताया था कि उसने सूरज पठान नाम के एक युवक से शादी कर ली है।

आरोपी यूपी का रहने वाला, दोनों साथ करते थे काम

नेहा के मुताबिक ब्यूटी ने बताया था कि सूरज पठान मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वे दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे। शादी के बाद दोनों कुलदीप नगर में एक ही कमरे में रहने लगे थे। नेहा खातून ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात को सूचना मिली कि ब्यूटी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही उनके पिता ईशराइल तुरंत पानीपत पहुंच गए। पानीपत पहुंचने पर उन्हें पता चला कि सूरज वहां से फरार है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों को पूरा यकीन है कि सूरज ने ही ब्यूटी की हत्या की है। पुलिस अब आरोपी सूरज पठान की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से छापेमारी कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध का खुलासा हो सके और ब्यूटी को न्याय मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story