विदेश भेजने के नाम पर ठगा: पानीपत में 39 लाख रुपये ठगने पर पूर्व सरपंच समेत दो पर FIR

पानीपत में 39 लाख रुपये ठगने पर पूर्व सरपंच समेत दो पर FIR
X
करनाल के गांव नरु खेड़ी के पूर्व सरपंच और उसके भाई ने पीड़ित के बेटे और परिवार को वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का वादा किया था, जिसके लिए 90 लाख रुपये की डील हुई। जब बेटा अमेरिका नहीं जा सका, तो आरोपियों ने सिर्फ 11 लाख रुपये ही लौटाए।

हरियाणा के पानीपत जिले से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। इसराना थाना क्षेत्र के गांव नौल्था में एक व्यक्ति से अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में पानीपत के एसपी को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का झांसा

पीड़ित राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे संदीप कुमार अमेरिका जाना चाहते थे। करनाल के गांव नरु खेड़ी के पूर्व सरपंच संदीप (आरोपी) और उसके भाई रणदीप ने उन्हें प्रस्ताव दिया। उन्होंने दावा किया कि वे संदीप और उनके पूरे परिवार को वर्क परमिट पर अमेरिका भेज सकते हैं। यह डील कुल 90 लाख रुपये में हुई थी।

किश्तों में दिए गए लाखों रुपये

डील फाइनल होने के बाद, पूर्व सरपंच संदीप ने पीड़ित परिवार के पासपोर्ट अपने पास ले लिए। पैसे देने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

• 21 जनवरी 2023 को, संदीप कुमार ने पूर्व सरपंच के खाते में 8.50 लाख रुपये जमा कराए।

• इसके बाद 11 दिसंबर 2023 को 5 लाख रुपये और दिए।

• 5 जनवरी 2024 को राजेंद्र सिंह ने पूर्व सरपंच संदीप व उसके भाई रणदीप के खातों में 6.40-6.40 लाख रुपये (कुल 12.80 लाख रुपये) जमा किए।

• अगले ही दिन यानी 6 जनवरी 2024 को पूर्व सरपंच संदीप 24 लाख रुपये नकद लेकर गया। इस तरह पीड़ित परिवार ने कुल 39 लाख 30 हजार रुपये आरोपियों को दिए।

अमेरिका नहीं गए, पैसे लौटाने से इनकार

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब राजेंद्र सिंह का बेटा संदीप कुमार अमेरिका नहीं जा सका, तो परिवार को ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी। पूर्व सरपंच संदीप ने दो किश्तों में केवल 11 लाख रुपये ही लौटाए। बाकी बची हुई लाखों की रकम लौटाने से उसने साफ इनकार कर दिया।

पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए पानीपत के एसपी का दरवाजा खटखटाया। एसपी के आदेश पर इसराना पुलिस ने पूर्व सरपंच संदीप और उसके भाई रणदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story