पंचकूला: दोस्तों की मारपीट से टूटा 24 वर्षीय युवक, मौत को लगाया गले, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO

सागर सिंगला का फाइल फोटो।
हरियाणा के पंचकूला जिले में रायपुर रानी निवासी 24 वर्षीय युवक सागर सिंगला ने अपने दोस्तों की ओर से किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से ठीक पहले सागर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम लेने की बात कही। यह घटना समाज में मानसिक आघात और उत्पीड़न के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।
अंतिम संदेश में कहा- घर जाकर फांसी लगाऊंगा
यह दुखद घटना 4 नवंबर को हुई। सागर सिंगला ने सुसाइड से कुछ समय पहले ही वीडियो बनाया। इस वीडियो को उसने अपने वॉट्सएप स्टेट्स पर लगाया, जो उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए उसका अंतिम संदेश बन गया। वीडियो में सागर ने गंभीर पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा मैं सागर सिंगला पुत्र बृजलाल और मेरी माता का नाम मोनिका है। आज मैं फांसी लगाने जा रहा हूं। इस समय मैं पीर वाली नदी से पैदल चलकर अपने घर जा रहा हूं। अब मैं घर जाकर फांसी लगा लूंगा। जिन-जिन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और जो भी उस वक्त वहां मौजूद थे, वे सब इसके जिम्मेदार होंगे। सागर ने यह भी उल्लेख किया कि उसे रायपुर की टांगरी वाली नदी पर पीटा गया था और उसने मरने से पहले उन सभी लोगों के नाम लेने की बात कही जो इस कृत्य में शामिल थे।
माता-पिता के साथ दुकान में हाथ बंटाता था
मृतक सागर सिंगला (24) अविवाहित था और रायपुर रानी इलाके में रहता था। सागर के पिता बृजलाल शनि मंदिर के पास कपड़ों की स्टॉल लगाते हैं। सागर कभी-कभार अपने माता-पिता के साथ दुकान के काम में हाथ बंटाता था।
सागर की मां मोनिका ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सागर के दोस्त रोहित सैनी से मिली। सागर 4 नवंबर को नदी के पास घूमने के लिए गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। परिवार फिलहाल गहरे सदमे और दुःख में डूबा हुआ है। सिविल अस्पताल में सागर के परिजनों का विलाप हर किसी को भावुक कर रहा था।
दोस्त ने की बचाने की कोशिश, लेकिन देर हो गई
सागर के दोस्त रोहित सैनी ने बताया कि सागर के वॉट्सएप स्टेटस पर वीडियो पोस्ट होने के 17 मिनट बाद उसने वह वीडियो देखा। वह तुरंत सागर को फोन कर ऐसा न करने की विनती करने लगा, लेकिन सागर ने उसकी बात अनसुनी कर दी।
रोहित ने बिना समय गंवाए सागर के परिवारवालों को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सागर घर पहुंच चुका था और उसने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब परिजन और दोस्त मौके पर पहुंचे तो उन्हें दरवाजा तोड़ना पड़ा। कमरे में सागर पंखे से लटका हुआ मिला और उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस कार्रवाई और जांच का दायरा
रायपुर रानी थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया जहां 5 नवंबर को उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। सागर की मां मोनिका की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सागर का मोबाइल फोन लॉक है। इसे घटनाक्रम की और जानकारी जुटाने के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस सागर के दोस्तों से सघन पूछताछ करेगी, ताकि यह पता चल सके कि घटना के समय नदी पर कौन-कौन मौजूद था और मारपीट किस कारण से की गई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
