गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी: हरियाणा का बेरोजगार इंजीनियर गिरफ्तार, तमिलनाडु से जुड़े तार

धमकी मिलने के बाद गोल्डन टेंपल के आसपास तैनात सुरक्षा दस्ता।
पंजाब में गोल्डन टेंपल (श्री हरमंदिर साहिब) को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में अमृतसर पुलिस ने हरियाणा से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को 14 जुलाई से लगातार पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जिनमें गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की बात कही गई थी। इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है।
फरीदाबाद का रहने वाला है आरोपी
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुष्टि की है कि हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान फरीदाबाद निवासी शुभम दूबे (24) के रूप में हुई है। शुभम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसने पहले दो कंपनियों में काम किया है, लेकिन फिलहाल बेरोजगार है। उसे अमृतसर लाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। कुछ तकनीकी सबूतों के आधार पर ही पुलिस का शक शुभम पर गहराया है।
धमकी भरे ई-मेल में तमिलनाडु कनेक्शन की आशंका
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि ये धमकी भरे ई-मेल केवल गोल्डन टेंपल को ही नहीं, बल्कि दिल्ली के स्कूलों, अदालतों, मुख्यमंत्री, सांसदों और तमिलनाडु की कई संस्थाओं को भी भेजे गए हैं। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि गोल्डन टेंपल का नाम प्रयोग कर तमिलनाडु के मसलों को उजागर करने की कोशिश की जा रही है।
ई-मेल में खास बात यह है कि शुरुआती दो लाइनें गोल्डन टेंपल के बारे में होती हैं, लेकिन उसके बाद तमिलनाडु और DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) से जुड़ी घटनाओं का जिक्र शुरू हो जाता है। जिन व्यक्तियों के नाम इन ई-मेल्स में लिखे गए हैं, वे भी सभी दक्षिण भारतीय राज्यों से संबंधित हैं। यह भी पता चला है कि बीते समय में इसी तरह के कई ई-मेल तमिलनाडु में भी सर्कुलेट हुए हैं, जिसके चलते तमिलनाडु के कई अधिकारी भी पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं।
डार्कवेब का इस्तेमाल और जांच की दिशा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ई-मेल भेजने को आरोपी डार्कवेब का इस्तेमाल कर रहे थे, यही कारण है कि आईपी एड्रेस अलग-अलग देशों के आ रहे हैं। इसके अलावा पहले कुछ ई-मेल आउटलुक से भेजे थे, जबकि 16 जुलाई को भेजे ई-मेल हॉटमेल से थे।
पुलिस को आशंका है कि गोल्डन टेंपल को धमकी भरे ईमेल भेजकर कुछ युवक, संगठन या लोग सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। जांच एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि यह कोई अकेली साइबर धमकी थी या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या कट्टरपंथी साजिश है। शुभम से पूछताछ में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री मान ने ली उच्च स्तरीय बैठक, SGPC ने जताई चिंता
धमकी भरे ई-मेल्स को पंजाब सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव सहित शीर्ष पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पंजाब प्रांत की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और गोल्डन टेंपल जैसे पवित्र स्थल की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा।
SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इस पूरे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने सरकार से इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग की थी, यह जानने के लिए कि क्या यह किसी शरारत का हिस्सा है या किसी बड़ी साजिश का संकेत है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अमृतसर में गोल्डन टेंपल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है और तलाशी अभियान भी चलाया गया।
