हथियारबंद बदमाशों की साजिश नाकाम: पंचकूला में टैक्सी लूट के बाद हिमाचल में मर्डर का प्लान था, तीन गिरफ्तार

Panchkula Taxi loot
X

पंचकूला में वारदात की जानकारी देते डीसीपी मनप्रीत सूदन। 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो कंट्री मेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों को रिमांड पर लेकर गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी।

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर टैक्सी लूटकर हिमाचल प्रदेश में हत्या करने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हत्या की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। आरोपियों के कब्जे से दो कंट्री मेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे विस्तृत पूछताछ की जा सके और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

रामगढ़ में ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर उतारा

डीसीपी क्राइम ब्रांच मनप्रीत कुमार सूदन के अनुसार इस आपराधिक योजना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने सबसे पहले एक वाहन को लूटा। यह वारदात 19 नवंबर की सुबह हुई, जब करीब साढ़े पांच बजे आरोपियों ने पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ से इन-ड्राइव ऐप के जरिए पंचकूला के रामगढ़ तक के लिए टैक्सी बुक की। रामगढ़ पहुंचने पर उन्होंने सुनसान जगह का फायदा उठाया। आरोपियों ने तुरंत ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर कार से नीचे उतरने के लिए मजबूर किया और टैक्सी लेकर मौके से फरार हो गए। टैक्सी ड्राइवर ने बिना देरी किए चंडीमंदिर पुलिस को इस लूट की सूचना दी। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।

हिमाचल के पोंटा साहिब से पकड़े गए आरोपी

क्राइम ब्रांच ने तेजी से कार्रवाई कर हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब के रहने वाले तीन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोहित धीमान, सतबीर और बिट्टू ठाकुर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने लूटी गई टैक्सी और अवैध हथियारों के बारे में जानकारी दी। आरोपी रोहित धीमान की निशानदेही पर लूटी गई कार को बाद में यमुनानगर के किशनगढ़ गांव से बरामद कर लिया गया। हथियारों की बरामदगी भी महत्वपूर्ण रही। बिट्टू ठाकुर ने कार के डैशबोर्ड से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद करवाए, जबकि सतबीर ने अपने घर से एक और पिस्टल और दो कारतूस बरामद करवाए। इस तरह, पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से कुल दो कंट्री मेड पिस्टल और छह जिंदा कारतूस जब्त किए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे किसी गंभीर अपराध की तैयारी में थे।

पोंटा साहिब में करना चाहते थे मर्डर

पुलिस जांच में इस लूट के पीछे का असली और खतरनाक मकसद सामने आया। डीसीपी मनप्रीत सूदन ने खुलासा किया कि आरोपी टैक्सी लूटकर हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में एक युवक की हत्या करने की योजना बना रहे थे।

हत्या का निशाना ऋषभ नामक युवक था। पुलिस के अनुसार आरोपियों के चौथे साथी हमजा की ऋषभ के साथ पुरानी रंजिश थी और इसी का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची गई थी। इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने के लिए ही उन्हें एक ऐसे वाहन की आवश्यकता थी, जिसका कोई रिकॉर्ड न हो, इसलिए उन्होंने टैक्सी लूटने की योजना बनाई। यहां तक कि जिस मोबाइल फोन का उपयोग टैक्सी बुक करने के लिए किया गया था, वह भी आरोपियों ने 18 नवंबर को चंडीगढ़ से छीना था।

आपराधिक रिकॉर्ड और आगे की पूछताछ

पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में से सतबीर और उनका फरार साथी हमजा पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ पोंटा साहिब थाने में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी गांजे के नशे के आदी हैं।

पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि उन्होंने ये अवैध हथियार कहां से खरीदे थे और क्या वे किसी बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं। साथ ही, उनका फरार साथी हमजा कहां छिपा हुआ है, इस पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पंचकूला पुलिस की इस सफल और त्वरित कार्रवाई ने न केवल एक लूट के मामले को सुलझाया, बल्कि हिमाचल में होने वाली एक संभावित हत्या की वारदात को भी प्रभावी ढंग से रोक दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story