Cyber Fraud: पंचकूला में अकाउंट मैनेजर से साइबर फ्रॉड, साढ़े 3 लाख रुपए का लगाया चूना, FIR दर्ज

1.3 अरब अकाउंट्स के पासवर्ड हुए ऑनलाइन लीक।
Panchkula Cyber Fraud: पंचकूला में अकाउंट मैनेजर के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक से आरोपी ने करीब साढ़े 3 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला पंचकूला के भगवानपुर गांव का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में बृजपाल राणा ने बताया कि वह अकाउंट मैनेजमेंट का काम करते हैं। 25 जून को बृजपाल के पास एक टेलिग्राम लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने से बृजपाल एक ग्रुप एड हो गया। बृजपाल ने बताया कि ग्रुप का एडमिन धीरज नाम का शख्स था।
आरोपी ने पीड़ित को कैसे फंसाया ?
सबसे पहले आरोपी धीरज ने बृजपाल को 52 हजार ट्रांसफर करने के एवज में 40 प्रतिशत लाभ देने के लिए कहा, बृजपाल ने 52 हजार रुपए धीरज को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी के कहने पर धीरज ने फिर से 27 जून को 72 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे, इसके बाद 1 लाख 88 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर दिए गए। इस तरह बृजपाल ने 3 लाख 46 हजार रुपए धीरज को ट्रांसफर कर दिए गए। पैसे ट्रांसफर हो जाने के बाद बृजपाल ने धीरज से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी धीरज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
मामले को लेकर SHO युद्धवीर ने कहा कि पीड़ित बृजपाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिन खातों से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों को जल्द ट्रैस करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
