Panchkula Blast: पंचकूला में फास्ट फूड शॉप में ब्लास्ट, इलाके में मच गई अफरा-तफरी

पंचकूला में फास्ट फूड की दुकान में धमाका।
Panchkula Blast: पंचकूला में आज 4 अगस्त को सुबह 10 बजे एक फास्ट फूड की दुकान में अचानक धमाका हो गया। ब्लास्ट होते ही दुकान में आग लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का शटर सड़क से करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गया, इसके अलावा दीवारें तक भी गिर गईं। इस हादसे से इलाके में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। घटना के बारे में पता लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि धमाके की असली वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
10 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा पंचकूला के कालका हाउसिंग बोर्ड में बस स्टैंड के सामने हुआ है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के सामने एक फास्ट फूड की शॉप है। हादसे के वक्त दुकान बंद थी, अचनाक से सुबह करीब 10 बजे शॉप में तेज ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लास होने से दुकान का शटर पार्क के पास आकर गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी है।
