Panchkula Blast: पंचकूला में फास्ट फूड शॉप में ब्लास्ट, इलाके में मच गई अफरा-तफरी

Panchkula Police
X

पंचकूला में फास्ट फूड की दुकान में धमाका।

Panchkula Blast: पंचकूला में फास्ट फूड की दुकान में धमाका हो गया है। हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शॉप के मालिक से पूछताछ करेगी।

Panchkula Blast: पंचकूला में आज 4 अगस्त को सुबह 10 बजे एक फास्ट फूड की दुकान में अचानक धमाका हो गया। ब्लास्ट होते ही दुकान में आग लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का शटर सड़क से करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गया, इसके अलावा दीवारें तक भी गिर गईं। इस हादसे से इलाके में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। घटना के बारे में पता लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि धमाके की असली वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

10 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा पंचकूला के कालका हाउसिंग बोर्ड में बस स्टैंड के सामने हुआ है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के सामने एक फास्ट फूड की शॉप है। हादसे के वक्त दुकान बंद थी, अचनाक से सुबह करीब 10 बजे शॉप में तेज ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लास होने से दुकान का शटर पार्क के पास आकर गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी है।

पुलिस ने दुकान को कराया खाली
पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉप में ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान की एक साइड की दीवार तक गिर गई। गनीमत रही कि दुकान के एक साइड में खाली जगह थी, जिसकी वजह से हादसा नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल पर मौजूद लोगों को साइड किया, इसके बाद फास्ट फूड के साथ लगती दुकानों को भी खाली करवा लिया गया।

शॉप के मालिक से पूछताछ
पुलिस अधिकारी राजवीर का कहना है कि इस मामले में फास्ट फूड शॉप के मालिक विश्वास मंगला से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि दुकान में रखे दोनों कॉमर्शियल सिलेंडर, फ्रिज का कंप्रेसर और इनवर्टर-बैटरी ठीक हैं। ब्लास्ट की असली वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story