Electric Buses: पंचकूला में स्टूडेंट्स के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक AC बसें, जानें कितना देना होगा किराया?

पंचकूला में संचालित होगी इलेक्ट्रिक बसें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Panchkula Electric Ac Buses: पंचकूला में स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक AC बसों का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर नगर निगम की तरफ से जल्द ही टेंडर जारी करके बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निगम के इस फैसले से करीब 5 हजार स्टूडेंट्स को फायदा होगा। निगम की ओर से 6 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर नगर निगम हाऊस मीटिंग में भी एजेंडा पास हो चुका है।
स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुबह से लेकर शाम तक 5 इलेक्ट्रिक AC बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को केवल 5 साल की अवधि तक खरीदा जाएगा। टेंडर जारी होने पर एजेंसी मेंटेनेंस का काम करेगी और निगम द्वारा पेमेंट किया जाएगा। दूसरी तरफ पंचकूला में ही धार्मिक यात्रा के लिए एक इलेक्ट्रिक एसी बस खरीदी जाएगी, जो लोगों को रोजाना चकूला शहर के धार्मिक स्थलों माता मनसा देवी, चंडीमाता मंदिर, कालका माता मंदिर, मोरनी, समलोठा, नाडा साहिब व त्रिलोकपुर मंदिर आदि के दर्शन कराने लेकर जाएगी। बस की कैपेसिटी 32 सीटर होगी।
एमसी अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक सफर तय कर सकेगी। डीजल से चलने वाली बस में एक दिन में करीब 30 से 35 लीटर डीजल खर्च हो जाता है, जिसकी कीमत ढाई से तीन हजार रुपए होती है। इलेक्ट्रिक बस को एक दिन में चार्ज करने पर 10 से 15 यूनिट बिजली खर्च होगी। इसका मतलब हुआ कि एक इलेक्ट्रिक बस को एक दिन चार्ज करने पर 300 से 400 रुपए का खर्चा आएगा।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
इलेक्ट्रिक बसें सेक्टर-5 बस स्टैंड से रवाना होकर सेक्टर 4, 11, 10, 14-15 और 12-ए होते हुए सिंघपुरा बस स्टैंड पहुंचेंगी। वापस लौटते वक्त यह बसें इन्हीं रूटों से होते हुए सेक्टर-5 बस स्टैंड तक पहुंचेगी। इसके बाद बस स्टैंड से होते हुए बसें सेक्टर 2, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 17 और 18 होकर हाउसिंग बोर्ड चौक की तरफ चली जाएंगी। पहली बस सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होगी और आखिरी बस रात को करीब 8.45 बजे सिंघपुरा बस स्टैंड से रवाना हो जाएगी।
कितना होगा किराया?
- 1-5 किलोमीटर दूरी तय करने पर 10 रुपए।
- 5 से 8 किलोमीटर तक 15 रुपए।
- 8 से 11 किलोमीटर के बीच 20 रुपए।
- 11-14 किलोमीटर तक 25 रुपए देने होंगे।
- 14 से 17 किलोमीटरक के लिए 30 रुपए देने होंगे।
कमिश्नर ने क्या कहा ?
पंचकूला के नगर निगम के कमिश्नर आरके सिंह का कहना है कि निगम हाउस बैठक में स्टूडेंट्स के लिए 5 इलेक्ट्रिक AC बसें और धार्मिक यात्रियों के लिए एक बसी बस खरीदने का फैसला लिया गया है। इस फैसले पर सभी पार्षदों ने सहमति दे दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
