Ransom Case: पंचकूला में 5 करोड़ की फिरौती के आरोप में 3 गिरफ्तार, पुलिस ने पंजाब से पकड़ा

पंचकूला में 5 करोड़ की फिरौती में 3 गिरफ्तार।
Panchkula Ransom Case: पंचकूला में 5 करोड़ की फिरौती के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि DCP क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने छापेमारी करके सभी आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 2 दिन रिमांड पर भेजा है।
ACP अरविंद कंबोज के मुताबिक, पीड़ित ने 25 सितंबर को फिरौती को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें 29 जुलाई को एक विदेशी नंबर से कॉल आया था, कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान बताकर कॉल काट दिया था। इसके बाद आरोपी ने उन्हें 20 सितंबर को वॉयस नोट के माध्यम से उन्हें धमकी दी थी।
अगले दिन यानी 21 सितंबर को पीड़ित को घर के लेटर बॉक्स से लेटर मिला, जिसमें 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। आरोपियों ने लेटर के माध्यम से पीड़ित को कहा था कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित को 23 सितंबर को धमकी दी गई थी।
भाई और दोस्त के साथ बनाया प्लान
शिकायत मिलने के बाद DCP मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज मुकेश कुमार और जांच अधिकारी ASI प्रदीप ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के आधार पर पुलिस ने 26 सितंबर को पहले आरोपी सुखविन्दर सिंह को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई संदीप सिंह और दोस्त राजेश दुबे के साथ मिलकर फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने संदीप सिंह और राजेश दुबे को मोहाली के नजदीक सिटी सेंटर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस करेगी कार्रवाई
पुलिस आरोपी से पूछताछ करके हरियाणा में दूसरी जगहों पर की गई फिरौती के बारे में पता लगाएगी। इसके अलावा वारदात में शामिल दूसरे मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किए जाएंगे। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के मामले में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
