हरियाणा टू बिहार एसी बस सेवा: नीतीश सरकार ने प्रवासी बिहारवासियों को दी सौगात, टिकट पर सब्सिडी भी मिलेगी

AC Bus Service
X

बिहारवासियों के लिए शुरू होगी एसी बस सेवा। 

सरकार प्रत्येक सीट पर 150 से 300 रुपये तक की सब्सिडी देगी। यह बसें हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला जैसे शहरों से बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा तक चलेंगी। बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी।

बिहार की नीतीश सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा में रहने वाले प्रवासी बिहारवासियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। छठ, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे महापर्वों के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार के प्रमुख शहरों तक एसी बस सेवा शुरू की जा रही है। यह पहल न केवल यात्रियों को राहत देगी बल्कि ऊंचे किरायों और टिकट की कमी जैसी सालों पुरानी समस्याओं का भी समाधान करेगी।

सस्ती और आरामदायक यात्रा का वादा

यह बस सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित है, जहां सरकार निजी बस ऑपरेटरों को प्रोत्साहन दे रही है। इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रति सीट 150 से 300 रुपये तक की सब्सिडी देगी, जिससे यात्रियों को सस्ती दर पर टिकट मिल पाएगा। इस सब्सिडी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पीक सीजन में भी यात्री आसानी से अपने घर पहुंच सकें। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और निजी ऑपरेटरों के बीच पांच साल का करार हुआ है, जो इस सेवा की निरंतरता सुनिश्चित करेगा।

सैकड़ों यात्रियों के लिए राहत

यह बस सेवा हरियाणा के प्रमुख शहरों जैसे गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़ और पानीपत से बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया जैसे शहरों तक चलेगी। ये सभी वो शहर हैं जहां बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी रहते हैं। एक सितंबर से इन बसों के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी और इनका संचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। यह समय-सीमा प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखकर तय की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

बजट और भविष्य की योजनाएं

इस पूरे प्रोजेक्ट पर अगले पांच वर्षों में लगभग 36 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस बजट का एक हिस्सा आपातकालीन स्थितियों के लिए भी रखा गया है ताकि किसी भी तरह की रुकावट न आए। बिहार सरकार को उम्मीद है कि इस पहल से न केवल लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि राज्य और अन्य राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी भी स्थापित होगी। यह योजना हर साल लागू की जाएगी, जिससे यह केवल चुनावी फायदा न होकर एक स्थायी समाधान साबित हो।

12 जिलों में बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी करते हैं काम

हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और पानीपत जैसे 12 जिलों में बड़ी संख्या में बिहारी प्रवासी काम करते हैं। इन लोगों को हर साल त्योहारों पर घर जाने के लिए टिकटों की किल्लत और मनमाने किराए का सामना करना पड़ता है। हवाई जहाज और ट्रेन के महंगे टिकटों के कारण बस ही एकमात्र सस्ता विकल्प बचता है, लेकिन अक्सर बसों में भी भीड़ और असुविधा होती है। यह नई एसी बस सेवा उन्हें एक आरामदायक, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प देगी, जिससे उनके त्योहारों की खुशी और भी बढ़ जाएगी। यह पहल निश्चित रूप से राज्य सरकार की सराहनीय कोशिश है, जो अपने लोगों की सुविधा का ध्यान रखती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story