पक्षियों के लिए अनोखी पहल: पंचकूला में 6 मंजिला बनेगा आशियाना, माता मनसा देवी गौधाम में निर्माण शुरु

A home built for birds. (File photo)
X
पक्षियों के लिए बनाया गया आशियाना। (फाइल फोटो)
पंचकूला में पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में 6 मंजिला आशियाना बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। 650 पक्के घोंसलों में 2500 पक्षियों को रहने की जगह मिलेगी।

पंचकूला: बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। इस संकट से पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से आशियाने का निर्माण किया जा रहा है। पंचकूला के महापौर एवं ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। परिंदों के लिए जो आशियाना बनाया जा रहा है, वह एक बहुमंजिला टावर की तरह दिखेगा। यह आशियाना परिंदों के लिए वरदान साबित होगा। पक्षियों के लिए सुंदर घर बनकर तैयार होगा, जहां पक्षियों को ठिकाना और दाना-पानी भी मिलेगा। निर्माण में लगभग 3 महीने का समय लगेगा।

माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ निर्माण

कुलभूषण गोयल ने बताया कि जब गुजरात गए, तब पक्षी घर वहां देखा था। तभी ठाना था कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से माता मनसा देवी गौधाम में पक्षियों के लिए आशियाने का निर्माण करवाया जाएगा। जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की रक्षा और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने 52 फीट ऊंचा पक्षी टावर बनवाने का निर्णय किया है। इसे गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिस पर 7-8 लाख रुपए की लागत आएगी। पक्षियों को ठंडी, गर्मी, बरसात और धूलभरी आंधियों के कहर से बचाया जा सकेगा, यह सब ध्यान में रखकर टावर बनवाया जा रहा है।

टावर में खास मेटेरियल का हो रहा प्रयोग

कुलभूषण गोयल ने बताया कि कंक्रीट से बन रहे टावर को तापमान के उतार-चढ़ाव से बचाया जा सके, इसके लिए ख़ास तरह के मेटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि घोंसलों के अंदर का तापमान सही रहे। पक्षियों के लिए बनाए जा रहे टावर की कुल ऊंचाई 52 फीट होगी। यह 6 मंजिला होगा, इसमें लगभग 650 पक्के घोंसले होंगे। हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकेंगे। इस तरह तकरीबन 2500 पक्षियों के लिए यह शानदार आशियाना होगा। टावर के सबसे ऊपरी भाग में एक मयूर बनाएंगे, ताकि पक्षी घोंसलों की तरफ़ आकर्षित हों।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story