1.58 लाख परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी : हरियाणा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे चरण में प्लॉट आवंटन का काम शुरू

1.58 लाख परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी : हरियाणा के गरीब परिवारों का अब अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे चरण के तहत 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों में 1.58 लाख आवेदकों के लिए प्लॉट की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वायदा किया था कि प्रदेश में शहरों और गांवों में गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगी घर बनाने के लिए मदद
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। इसे और गति देते हुए हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है। जहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों को प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं , वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।
4532 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत पहले चरण में 61 ग्राम पंचायत और एक महाग्राम पंचायत में ड्रॉ के माध्यम से 4532 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए। इस योजना के दूसरे चरण के तहत 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों में 1.58 लाख आवेदकों के लिए प्लॉट के आवंटन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्राम पंचायत के आवेदकों के लिए 100 वर्ग गज तथा महाग्राम पंचायत में आवेदकों को 50 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट दिए जाएंगे।
24695 नए लाभार्थियों को मिली पहली पेंशन
मुख्यमंत्री ने हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित वित्तीय सहायता वितरण समारोह में भी शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर एक क्लिक से विभिन्न सामजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 24695 नए लाभार्थियों को उनकी पहली पेंशन सीधी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की। इन सभी लाभार्थियों को कुल 7.48 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई। अब प्रदेश में इन पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 35,16,814 हो गई है तथा प्रति माह 1060.16 करोड़ रुपये की पेंशन राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : New Excise Policy: हरियाणा की नई आबकारी नीति के बाद 700 गांवों में शराब के ठेके होंगे बंद, लागू होंगे ये नए नियम
