पंचकूला में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं: माता मनसा देवी मंदिर परिसर में दुकानदारों ने ASI का सिर फोड़ा

asi attack in mansa devi panchkula
X
माता मनसा देवी मंदिर परिसर में एएसआई का दुकानदारों ने सिर फोड़ा। 
हरियाणा के पंचकूला के प्रसिद्ध माता मनसा देवी मंदिर परिसर में दुकानदारों ने ड्यूटी पर तैनात ASI का सिर फोड़ दिया। महिलाओं ने भी उनकी वर्दी फाड़ी। जानें क्या है पूरा विवाद।

पंचकूला में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं : पंचकूला के प्रसिद्ध माता मनसा देवी मंदिर परिसर में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब प्रसाद मार्केट के कुछ दुकानदारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में जांच अधिकारी ASI सुखजेंट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ ने न केवल उनके सिर पर पत्थर से वार किया बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।

जांच के लिए पहुंचे थे मंदिर परिसर

माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स थाना के अंतर्गत तैनात जांच अधिकारी ASI सुखजेंट सिंह को एक शिकायत मिली थी। शिकायत अमरदीप कौर पत्नी निर्मल सिंह, निवासी सकेतड़ी ने दर्ज करवाई थी। उसी की जांच करने के लिए पुलिस टीम प्रसाद मार्केट पहुंची। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ दुकानदार मेले में ड्यूटी पर तैनात PCR और राइडर पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उलझ रहे हैं। हालात बिगड़ते देख ASI मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की।

भीड़ ने किया हमला, सिर पर मारा पत्थर

ASI ने आरोप लगाया कि इसी दौरान एक युवक साहिल ने अपनी जेब से पत्थर निकालकर उनके सिर पर वार किया। पत्थर लगने से उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। वहीं, आरोपी की मां सोना ने उनका हाथ पकड़कर वर्दी फाड़ दी। खून बहता देख साथी पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स थाना प्रभारी विरेंद्र ने बताया कि इस मामले में महेंद्र सिंह, उनकी पत्नी सोना, बेटे साहिल और बेटी नेहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पुलिसकर्मियों से मारपीट, वर्दी फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 115(2), 221, 190, 191(2), 121, 351(2), 132 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल महेंद्र सिंह और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

ता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र और अन्य धार्मिक अवसरों पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अहम होती है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। विशेषकर प्रसाद मार्केट एरिया में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे। घटना के बाद मंदिर में प्रसाद खरीदने आए श्रद्धालु भी सहम गए। चश्मदीदों के अनुसार अचानक हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि पुलिस ने हालात पर जल्द काबू पा लिया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story