'एक देश, एक विधायिका' विजन को मिलेगी गति: गुरुग्राम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन, 500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल

हरियाणा आने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने मुलाकात की थी।
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने 27 जून को जानकारी दी है कि अगले महीने गुरुग्राम के मानेसर में एक बेहद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 'एक देश, एक विधायिका' के विजन को समर्पित इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। यह कार्यक्रम 3 और 4 जुलाई को मानेसर में होगा, जिसमें देशभर से 500 से अधिक डेलीगेट्स शामिल होने की उम्मीद है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण स्वयं इस आयोजन की तैयारियों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं ताकि इसे भव्य और सफल बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर भी मौजूद रहेंगे
चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पीकर कल्याण ने बताया कि केंद्र सरकार "एक देश, एक विधायिका" के विजन पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विजन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल के तहत, देश की छोटी विधायी संस्थाओं को जागरूक और सशक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में, हरियाणा के मानेसर में होने जा रहा यह सम्मेलन लोकसभा द्वारा आयोजित किया जाने वाला अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। इसमें देशभर के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों से जुड़े जनप्रतिनिधि, नीति निर्माता, शहरी विकास के विशेषज्ञ, प्रशासक और शहरी शासन से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छोटी विधायिकाओं की भागीदारी को मजबूत करना और देश के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त एवं एकरूप बनाना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
स्पीकर की सीधी देखरेख में हो रही तैयारी
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी तैयारी करवा रहे हैं। आयोजन को भव्य और प्रभावी बनाने के लिए लोकसभा सचिवालय, हरियाणा विधानसभा सचिवालय, शहरी स्थानीय निकाय विभाग और गुरुग्राम जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अब तक 12 से अधिक बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें लोकसभा, विभिन्न विधानसभाओं के प्रतिनिधियों और जनसंपर्क (PR) विभाग की भी सक्रिय सहभागिता है।
शहरी शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर होगा फोकस
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का मानना है कि 'एक देश, एक विधायिका' सम्मेलन से शहरी शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई ठोस और व्यावहारिक समाधान सामने आएंगे। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, स्पीकर कल्याण स्वयं तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हरियाणा विधानसभा सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डेलीगेट्स के रहने, खाने और परिवहन से लेकर सम्मेलन के एजेंडे तक, हर पहलू पर बारीक से बारीक ध्यान दिया जा रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला और स्पीकर कल्याण की मुलाकात
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हरियाणा आगमन और इस सम्मेलन को लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सम्मेलन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इसे सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया था। यह सम्मेलन न केवल हरियाणा के लिए बल्कि पूरे देश के लिए शहरी शासन और विधायी एकरूपता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह आयोजन लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सभी स्तरों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा।
