महिलाओं को तोहफा: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी, अब तिमाही मिलेंगे पैसे

LadliLaxmiYojana
X

चंडीगढ़ में लाडो लक्ष्मी की किस्त जारी करते मुख्यमंत्री नायब सैनी। 

मुख्यमंत्री ने योजना के भुगतान पैटर्न में बदलाव कर कहा कि अब महिलाओं को 2100 की सहायता हर महीने के बजाय, हर तीन महीने में एक साथ उनके बैंक खातों में डाली जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज (3 दिसंबर) पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी। चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 7 लाख 1 हजार 965 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ₹2100 की राशि हस्तांतरित की गई है। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के लिए एक अहम जानकारी भी साझा की, जिसके तहत अब इस योजना की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के तरीके में बदलाव किया गया है।

मासिक नहीं, अब तिमाही मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्पष्ट किया कि 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत अब महिलाओं को हर महीने के बजाय, हर तीन महीने (तिमाही) में योजना की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह घोषणा उन अटकलों को विराम देती है जो पहले इस योजना की किस्तें छह महीने में एक बार जारी होने के संकेत दे रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बदलाव के साथ ही अब हर तीन महीने की किस्त एक साथ जारी की जाएगी, जिससे पात्र महिलाओं को एकमुश्त बड़ी राशि मिल सकेगी।

ऑनलाइन है पूरी प्रक्रिया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर लाडो लक्ष्मी ऐप का शुभारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य योजना की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाना था।

• आवेदन और सत्यापन : 30 नवंबर तक, योजना के लिए 9 लाख 552 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 7 लाख 1 हजार 965 महिलाएं योजना के तहत पात्र पाई गईं।

• केवाईसी की स्थिति : सीएम सैनी ने बताया कि कुल 5 लाख 58 हजार 346 महिलाओं ने अपना आधार केवाईसी (KYC) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जबकि 1 लाख 43 हजार 619 महिलाओं का सत्यापन (Verification) अभी भी लंबित है।

मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता पर जोर देते हुए बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और आवेदन जमा होने के बाद, सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया मात्र 24 से 48 घंटे के भीतर पूरी कर ली जाती है। पात्र पाए जाने पर महिलाओं को एसएमएस (SMS) द्वारा सूचित किया जाता है, जिसके बाद उन्हें ऐप पर दोबारा जाकर लाइव फोटो अपलोड करने का निवेदन किया जाता है। आधार डेटाबेस के माध्यम से ई-केवाईसी (E-KYC) होने के उपरांत, संबंधित विभाग पेंशन आईडी जारी कर देता है।

हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी शुरुआत 2024 के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के वादे के साथ की गई थी। मार्च 2025 में, तत्कालीन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने बजट भाषण के दौरान इस योजना का औपचारिक ऐलान किया था और इसके लिए बजट में ₹5,000 करोड़ का बड़ा प्रावधान भी रखा गया था।

योजना की पहली किस्त नवंबर 2025 में, हरियाणा दिवस के मौके पर पात्र महिलाओं के खातों में डीबीटी (DBT- Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ₹2,100 की मासिक सहायता के रूप में भेजी गई थी।

सरकार का संकल्प और आगे की गति

चंडीगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी पात्र लाभार्थी बहनों को बधाई दी और विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार ने जो संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरी गति और ईमानदारी के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। तिमाही भुगतान का निर्णय लाभार्थियों को अधिक सुविधा प्रदान करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story