International Yoga Day: हरियाणा में कुरुक्षेत्र में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, बाबा रामदेव भी होंगे शामिल

हरियाणा सरकार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जिलों में 121 खंडों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
योग दिवस की व्यापक तैयारियां
मुख्यमंत्री सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 25 दिन पहले से ही मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तब 177 देशों ने इसका समर्थन किया था, और आज यह गर्व का विषय है कि दुनिया के हर देश में योग दिवस मनाया जाता है। सैनी ने जोर दिया कि योग अब लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है और यह हमारे ऋषियों की प्राचीन परंपरा का हिस्सा है। हरियाणा में 11वें योग दिवस को व्यापक बनाने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सरकार ने सभी युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को इससे जोड़ने का संकल्प लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो आज से शुरू होकर 21 जून तक चलेंगे।
जन-जन तक योग, नशा मुक्त हरियाणा का लक्ष्य
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि योग दिवस के साथ स्वच्छता कार्यक्रम को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री, विधायक, मेयर, पार्षद और सरपंचों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर योग युक्त हरियाणा नशा मुक्त हरियाणा अभियान की भी शुरुआत की जाएगी। सैनी ने दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य योग को जन-जन तक पहुंचाना है, और नशे को जड़ से खत्म करने के लिए धरातल पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोग योग करें, इसके लिए सरकार संकल्पित है। वर्तमान में 5 लाख विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और आने वाले समय में 10 लाख और युवाओं को इससे जोड़ा जाएगा।
हरित योग और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर
मुख्यमंत्री ने हरित योग पहल के तहत 10 लाख पौधे लगाने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग, ITBP, CRPF और सेना के भी विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। सीएम सैनी ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान आधुनिक जीवन शैली में बढ़ती शारीरिक और मानसिक बीमारियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योग ने न केवल शारीरिक बीमारियों को दूर किया है, बल्कि मानसिक बीमारियों जैसे तनाव और अवसाद को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभिन्न योगासन मानसिक शांति प्रदान करने और समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाने में सहायक हैं।
