HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर गणित परिणाम जारी: 452 पास, जानिए स्क्रीनिंग टेस्ट की पारदर्शिता पर क्यों गरमाया विवाद

HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर गणित का रिजल्ट जारी।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 28 सितंबर को पंचकूला स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित की गई थी। इस घोषणा के साथ ही सफल उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के दूसरे और महत्वपूर्ण चरण, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट (Subject Knowledge Test) में शामिल होने की तैयारी करेंगे। यह भर्ती हरियाणा कॉलेज कैडर में गणित विषय के कुल 163 पदों को भरने के लिए की जा रही है।
गणित में 452 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
आयोग की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) स्क्रीनिंग टेस्ट में कुल 452 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। यह संख्या अगले चरण में जाने वाले अभ्यर्थियों को दर्शाती है।
इस परिणाम का उल्लेखनीय बिंदु यह रहा कि उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में से 54 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो आरक्षित श्रेणियों (Reserved Categories) से संबंधित होते हुए भी, अपने बेहतर अंकों के आधार पर जनरल कैटेगरी (General Category) में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। कुल 163 पदों में से 81 पद जनरल श्रेणी के लिए, 19 डीएससी (DSC), 18 ओएससी (OSC), 21 बीसीए (BCA), 10 बीसीबी (BCB) और 14 पद ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।
निष्पक्षता और पैटर्न पर उठे सवाल
परिणाम जारी होने से पहले ही इस स्क्रीनिंग टेस्ट की निष्पक्षता और पैटर्न को लेकर उम्मीदवारों ने कड़ी आपत्ति जताई थी, 1 अक्टूबर को कई अभ्यर्थी पंचकूला स्थित HPSC कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
अभ्यर्थियों का आरोप यह था कि स्क्रीनिंग टेस्ट का पैटर्न न केवल असंगत था, बल्कि यह परीक्षा पारदर्शिता और निष्पक्षता के मानकों पर भी खरी नहीं उतरी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा की संरचना और पैटर्न इतना असंतुलित था कि यह सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान नहीं कर सका। इन आरोपों के बावजूद, आयोग ने तय कार्यक्रम के अनुसार परिणाम घोषित कर दिया है।
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट उम्मीदवारों का गहराई से आकलन करेगी
HPSC ने अब परिणाम जारी करने के बाद अगले चरण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आयोग ने सूचित किया है कि सफल उम्मीदवारों के लिए अब सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के विषय ज्ञान का गहराई से आकलन करेगी। इस टेस्ट के बाद, अंतिम चरण के रूप में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
आयोग ने सभी सफल और असफल उम्मीदवारों से अपील की है कि वे भर्ती से संबंधित किसी भी नए अपडेट, शेड्यूल या निर्देश के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।
अगला चरण निष्पक्षता से पूरा किया जाएगा
HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) परीक्षा का यह परिणाम सफल उम्मीदवारों के लिए आगे बढ़ने का रास्ता खोलता है, लेकिन परीक्षा की पारदर्शिता पर उठे विवादों ने आयोग की विश्वसनीयता को चुनौती दी है। अब आयोग के सामने यह सुनिश्चित करने की चुनौती है कि अगले चरण, यानी सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट को अत्यंत निष्पक्षता के साथ पूरा किया जाए। तभी योग्य उम्मीदवारों को उचित अवसर मिल पाएगा और इस भर्ती प्रक्रिया पर लगे सवालों के बादल छंट सकेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
