Seva Pakhwada: हरियाणा में सेवा पखवाड़े का शेड्यूल जारी, सीएम नायब सिंह सैनी 8 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Nayab Singh Saini
X

हरियाणा में शुरू होगा सेवा पखवाड़ा। 

Haryana Seva Pakhwada: हरियाणा में सेवा पखवाड़े की शुरूआत 17 सितंबर से होगी। इस पखवाड़े के तहत सीएम सैनी अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Haryana Seva Pakhwada: हरियाणा सरकार ने सेवा पखवाड़े को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। 17 सितंबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू किया जाएगा। पखवाड़े को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्रियों का शेड्यूल भी तय किया गया है। बताया जा रहा है कि पखवाड़े की शुरुआत रोहतक में एक राज्य स्तरीय समारोह होगा, इसमें सीएम सैनी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम सैनी 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, सेवा पखवाड़े के तहत हरियाणा में विश्वकर्मा जयंती का राज्य स्तरीय समारोह और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मैराथन, आयुष्मान कार्ड वितरण और दूसरे कार्यक्रमों में सीएम सैनी शामिल होंगे। शहरों में होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई है, कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। पंचकूला में 25 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी।

नमो युवा रन कार्यक्रम में सीएम सैनी शामिल होंगे
शेड्यूल के मुताबिक 18 सितंबर को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, नारनौल राज्य के 20 पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण के कामों की शुरुआत करेंगे। 19 सितंबर को फतेहाबाद और हिसार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र में नमो युवा रन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा 21 सितंबर के दिन सीएम सैनी हिसार में कृषि प्रदर्शनी और 105 लाख रुपये से तैयार मेला ग्राउंड की शुरुआत करेंगे।

स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ होगा
गुरुग्राम में 21 सितंबर को नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शामिल होंगे। 22 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला सांस्कृतिक केंद्रों, योग एवं व्यायामशालाओं, 225 गांवों में फिरनी पर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया जाएगा। 24 सितंबर को सीएम पंचकूला में खेल महाकुंभ के दूसरे फेज शुरू होंगे।

पेपरलेस रजिस्ट्री की सुविधा शुरू होगी
28 सितंबर को मुख्यमंत्री गुरुग्राम में विभाग बोर्ड की मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत करेंगे। 30 सितंबर को आयोजित कुरुक्षेत्र के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सैनी शामिल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 29 सितंबर को लाडवा से पेपरलेस रजिस्ट्री, निशानदेही पोर्टल,व वॉट्सऐप चैटबॉट, सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story