हरियाणा में NEET काउंसलिंग का दूसरा राउंड जल्द: सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए जानें क्या रहेगी कटऑफ

AYUSH NEET UG Counselling 2025
NEET UG 2025 का रिजल्ट आने के बाद हरियाणा में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जोरों पर है। पहले राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और अब उन छात्रों को दूसरे राउंड का बेसब्री से इंतजार है, जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिल पाई। इस साल सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ने से छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है।
जरूरी दस्तावेजों के साथ तैयार रहें छात्र
एक्सपर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में NEET की दूसरे राउंड की काउंसलिंग 6 सितंबर 2025 या उसके बाद किसी भी दिन शुरू हो सकती है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ तैयार रहें। पहले राउंड में दाखिला ले चुके छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन अभी भी जारी है। जिन छात्रों ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। वे अपनी पुरानी लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करके पसंदीदा कॉलेज चुन सकते हैं।
सीटें बढ़ीं, रैंक हुई डाउन
इस साल हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं, जिसका सीधा फायदा छात्रों को मिला है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीटों की संख्या बढ़ने के कारण इस साल कट-ऑफ रैंक में गिरावट आई है। पिछले साल के मुकाबले, रैंक लगभग 400 तक नीचे चली गई है। उदाहरण के लिए, 2024 में जनरल कैटेगरी की सीट 16,890 रैंक पर बंद हुई थी, जबकि इस साल यह रैंक इससे भी नीचे जा सकती है। यह उन छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है जो पिछली बार कुछ अंकों से रह गए थे।
कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ रैंक का अनुमान
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलेगा या नहीं, तो आप अपनी ऑल इंडिया रैंक (AIR) के अनुसार एक अनुमान लगा सकते हैं। एक्सपर्ट्स से हुई बातचीत के आधार पर, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ रैंक का अनुमान कुछ इस तरह है।
• जनरल कैटेगरी: 16,500 या उससे थोड़ी ऊपर।
• EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): लगभग 21,000
• OBC-B(A): लगभग 33,500
• BC(B): लगभग 24,000
• SC (अनुसूचित जाति): लगभग 97,000
• D-Deprived (वंचित श्रेणी): लगभग 1,58,000
हरियाणा में सरकारी मेडिकल कॉलेज और सीटें
हरियाणा में कई प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें एमबीबीएस की सीटें उपलब्ध हैं।
• पीजीआईएमएस, रोहतक: 250 सीटें
• बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, सोनीपत: 120 सीटें
• शहीद हसन खान मेवाती कॉलेज, मेवात: 120 सीटें
• कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल: 100 सीटें
• ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद: 125 सीटें
• अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज, फरीदाबाद: 100 सीटें
200 नई सीटों की सौगात
हाल ही में, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 100-100 सीटों पर दाखिले की मंजूरी दी है। यह हरियाणा के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे राज्य में मेडिकल सीटों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। इस बार की काउंसलिंग प्रक्रिया में पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। छात्र अपनी पसंद के कॉलेजों का चयन ध्यानपूर्वक करें। यह सुनहरा अवसर हो सकता है कि आप अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर पाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
