Government Job: हरियाणा में 1300 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम सैनी इस दिन देंगे नियुक्ति पत्र

सीएम सैनी युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र।
Haryana Government Job: हरियाणा में युवाओं के लिए गुड न्यूज सामने आई। प्रदेश में 1300 युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना अब पूरा होने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2 अगस्त शनिवार को पंचकूला में युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इस कड़ी में पंचकूला के सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उनका चयन सरकारी विभागों में ग्रुप A, B, C और D के अलग-अलग पोस्ट के लिए किया गया है।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
आज मानव संसाधन विभाग के निदेशक एवं आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह आज निरीक्षण करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर आए थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। बैठक में विनय प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम नवचयन अभ्यर्थियों के लिए काफी जरुरी है। इस कार्यक्रम से दूसरे युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरणा और उत्साह मिलेगा।
अधिकारियों को दिए निर्देश
विनय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को गरिमा के साथ पूरा किया जाए। विनय प्रताप सिंह कार्यक्रम स्थल पर SDM चंद्रकांत कटारिया समेत अलग-अलग विभागों के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन दिया है। नियुक्ति समारोह युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में बेहतर कदम है। इस कार्यक्रम को सरकार की बेहतर उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
