CET provisional answer key: हरियाणा में ग्रुप-C की आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त

HSSC CET
X

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह। 

यह CET एग्जाम 3 साल बाद हुआ है, जिसके लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, HSSC अब ग्रुप-D के लिए भी CET कराने की तैयारी में है।

हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 26 और 27 जुलाई को आयोजित ग्रुप-C कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत की बात है जिन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, क्योंकि अब वे अपने दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।


चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने दी जानकारी

HSSC के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने 29 जुलाई की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की की जांच कर सकते हैं। यह कदम पारदर्शिता की दिशा में HSSC की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

आपत्ति दर्ज कराने का अवसर

HSSC ने उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया है। यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर या विकल्प में कोई गलती लगती है तो वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्रत्येक आपत्ति के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि केवल वैध और तथ्यात्मक आपत्तियों पर ही विचार किया जाए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आपत्ति के समर्थन में उचित सबूत भी दें।

चेयरमैन ने पहले ही कहा था कि परीक्षा के दो दिन के भीतर आंसर-की जारी कर दी जाएगी और एक महीने के अंदर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। यह आयोग की त्वरित कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

3 साल बाद हुआ CET एग्जाम

इस बार का CET एग्जाम लगभग 3 साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया गया है। यह उन लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो हरियाणा में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, 16 जून तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला था, जिसके लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह आंकड़ा हरियाणा में रोजगार के प्रति युवाओं की उत्सुकता को साफ दर्शाता है, HSSC ने 18 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी किए थे और तय शेड्यूल के अनुसार 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

अब ग्रुप-D के लिए CET की तैयारी शुरू

ग्रुप-C CET के सफल आयोजन के बाद HSSC अब ग्रुप-D के पदों पर भर्ती के लिए CET आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक और अवसर होगा जो ग्रुप-D की नौकरियों में रुचि रखते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस नई भर्ती प्रक्रिया के लिए अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट तैयार रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई परेशानी न हो।

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें

HSSC ने उम्मीदवारों को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है कि आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें, ताकि गलती होने की कोई संभावना न हो। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। हाल ही में हुए ग्रुप-C CET रजिस्ट्रेशन में आयोग ने पाया कि किसी और से भरवाए गए फॉर्म में गलतियों के कारण कई उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। आयोग ने सभी से ऐसी गलती न करने और अपना फॉर्म स्वयं भरने का आग्रह किया है ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story