हरियाणा CET: एग्जाम डेट का ऐलान इसी हफ्ते, CM सैनी ने तैयारियों का लिया जायजा, पोर्टल दोबारा नहीं खुलेगा

Haryana CET exam
X

हरियाणा CET परीक्षा। 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET एग्जाम को जुलाई में ही कराने की तैयारी की है, जिसके लिए साढ़े 13 लाख से ज़्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की परीक्षा तिथि का ऐलान इसी हफ्ते होने की प्रबल संभावना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों (DCs) के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने एग्जाम सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और बिना किसी नकल के संपन्न हो सके। सरकार का मुख्य उद्देश्य इस परीक्षा को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करना है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने दोहराया कि सरकार का मकसद पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से परीक्षा करवाना है। सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले 11 सालों में बीजेपी सरकार ने हरियाणा में युवाओं को 'बिना पर्ची और खर्ची' के नौकरी दी है, जिससे भाजपा सरकार के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ा है। आपको बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET एग्जाम को जुलाई में ही कराने की तैयारी कर ली है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए साढ़े 13 लाख से ज़्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

हाईकोर्ट ने खारिज की PIL

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन का पोर्टल दोबारा नहीं खुलेगा। इसको लेकर दायर एक जनहित याचिका (PIL) को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है। युवाओं ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स के डेटा में सुधार (correction) और एक ही शिफ्ट में एग्जाम कराने को लेकर गुहार लगाई थी।

हालांकि, सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान ने हाईकोर्ट को बताया कि जो कैंडिडेट्स अपना रिजर्वेशन सर्टिफिकेट पहले किसी कारणवश नहीं दे पाए हैं, उन्हें परीक्षा में राहत दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अपना सर्टिफिकेट परीक्षा की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई किया है, उन उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल करेक्शन के लिए सशर्त खोला जाएगा, जिससे वे अपना सर्टिफिकेट ठीक कर सकें। यह उन छात्रों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो तकनीकी कारणों से अपना प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर पाए थे।

CET चर्चा के बाद जलभराव पर भी हुई बात

CET परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा के बाद, मुख्यमंत्री ने बैठक में मानसून और संभावित जलभराव की स्थिति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार प्रवीण अत्रे ने बताया कि मानसून हरियाणा में दस्तक दे चुका है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्त भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के सभी जिलों में पानी निकासी के लिए लगाए गए पंप सेट की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वॉटर लॉगिंग (जलभराव) का तुरंत समाधान किया जाए। साथ ही, जिलों के ड्रेनेज सिस्टम और नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है, ताकि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो और नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यह दिखाता है कि सरकार परीक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए भी गंभीर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story