हरियाणा CET करेक्शन पोर्टल: युवाओं के लिए खुशखबरी, इसी हफ्ते खुलेगा सुधार पोर्टल

मुख्यमंत्री नायब सैनी।
हरियाणा में ग्रुप-सी की सरकारी नौकरियों का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही CET करेक्शन पोर्टल खुलने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और उम्मीद है कि इसी हफ्ते पोर्टल लाइव हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त को यह घोषणा की थी कि करेक्शन पोर्टल एक या दो दिन में खोल दिया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब आयोग इसे जल्द से जल्द शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
HSSC चेयरमैन ने किया था वादा
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने 8 अगस्त को ही सोशल मीडिया के जरिए उम्मीदवारों को सूचित किया था कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र तैयार रखें, क्योंकि ग्रुप-सी के लिए करेक्शन पोर्टल जल्द ही खोला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि आयोग का प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम एक महीने के भीतर जारी कर दिया जाए।
आयोग के सूत्रों की मानें तो 10 सितंबर से पहले इस पोर्टल को खोलने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। यह पोर्टल उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से वे अपने फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार पाएंगे जैसे कि नाम, पता, या अन्य व्यक्तिगत जानकारी।
लाखों युवाओं ने दी थी परीक्षा
आपको बता दें कि हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए CET 2025 परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया गया था। इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया था, जो कि हरियाणा में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं की बड़ी संख्या को दर्शाता है। यह परीक्षा हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है।
आंसर-की जारी, उम्मीदवारों ने दर्ज कराई थी आपत्तियां
CET परीक्षा के बाद HSSC ने 29 जुलाई को ही इसकी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी। उम्मीदवारों को 1 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। हर सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 250 रुपये की फीस भी तय की गई थी। आंसर-की जारी होने के बाद से ही उम्मीदवारों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अब करेक्शन पोर्टल खुलने के साथ ही उम्मीद है कि रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
नॉर्मलाइजेशन फार्मूला विवाद पहुंचा हाई कोर्ट
CET परीक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मामला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट भी पहुंच चुका है। रोहतक के एक उम्मीदवार पवन कुमार ने परीक्षा में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन फार्मूला को चुनौती दी है। उनका कहना है कि इस फार्मूले के कारण कई योग्य उम्मीदवारों के परिणाम प्रभावित हुए हैं और उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। हाई कोर्ट ने इस याचिका को काफी गंभीरता से लिया है और 2 सितंबर को इस पर सुनवाई की तारीख तय की है। यह मामला लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ा है, इसलिए कोर्ट का फैसला बेहद अहम होगा।
अपने फॉर्म की समीक्षा करनी चाहिए
CET करेक्शन पोर्टल खुलने के बाद उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक अपने फॉर्म की समीक्षा करनी चाहिए और जरूरी सुधार करने चाहिए। इसके बाद आयोग फाइनल आंसर-की और फिर रिजल्ट जारी करेगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ग्रुप-सी के पदों के लिए आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही सभी कानूनी और तकनीकी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
