यूट्यूब की आड़ में पाकिस्तान के लिए जासूसी: हरियाणा सरकार यूट्यूबर्स पर कसेगी शिकंजा, सीएम ने दिए गाइडलाइन बनाने के निर्देेश

हरियाणा सरकार यूट्यूबर्स पर कसेगी शिकंजा, सीएम ने दिए गाइडलाइन बनाने के निर्देेश
X

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के केस के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। अब सीएम ने यूट्यूबर्स के लिए पूरी गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं।

यूट्यूब की आड़ में पाकिस्तान के लिए जासूसी : हरियाणा के हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस के बाद सरकार अब सख्ती करने जा रही है। हरियाणा सरकार ने राज्य में यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों को देखते हुए कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, जिसमें राज्य में यूट्यूब कंटेंट पर निगरानी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि यूट्यूबर्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया जाए और सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों पर खास नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाकिस्तान समर्थित तत्वों या उनके एजेंडे को प्रमोट करने वाले डिजिटल माध्यमों को चिन्हित किया जाए।

स्पेशल सेल रख रही सोशल मीडिया प्लेटाफार्म पर नजर

बैठक के बाद गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क है। उन्होंने कहा कि हमने स्पेशल सेल का गठन कर रखा है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रख रहा है। यूट्यूब चैनलों की सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है और जिन पर देश विरोधी गतिविधियों या विदेशी संबंधों की आशंका है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में हुई मॉक ड्रिल्स के दौरान सामने आई सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के सभी जिलों में एसपी और डीसी के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि या इंटेलिजेंस सूचना का तुरंत संज्ञान लिया जा सके।

कलाकारों के साथ बैठक कर उन्हें अच्छा कंटेंट बनाने के लिए करेंगे प्रेरित

डॉ. मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला इंटेलिजेंस फेलियर नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन जब यह स्वतंत्रता देश की सुरक्षा पर प्रभाव डालने लगे तो कार्रवाई जरूरी हो जाती है। सरकार जल्द ही प्रदेश के लोकल कलाकारों के साथ बैठक आयोजित करेगी, जिसमें उन्हें सकारात्मक और राष्ट्रहित में सामग्री निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हम चाहते हैं कि हरियाणा के यूट्यूबर्स अपने प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रदेश की संस्कृति, विकास और समाजहित की बात करें, न कि किसी बाहरी एजेंडे का हिस्सा बनें।

हरियाणा और पंजाब में अब तक जासूसी के 9 मामले आ चुके सामने

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद हरियाणा और पंजाब से 11 दिन में 9 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं। पहले 8 मई को मालेरकोटला में 2 जासूस पकड़े गए। 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार हुआ। इसके बाद पुलिस ने हिसार से ज्योति मल्होत्रा, नूंह, कैथल, जालंधर और अमृतसर से जासूस गिरफ्तार किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story