Mohammad Mustafa: बेटे की हत्या के आरोप पर पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

Haryana News Hindi
X

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की हत्या के आरोप में दिया बयान। 

Former DGP Mohammad Mustafa: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की हत्या के आरोप पर प्रतिक्रिया दी है।

Former DGP Mohammad Mustafa: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे अकील अख्तर की हत्या के आरोप पर पहला बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ छिछोरे लोगों ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं, जिसका मुकाबला करने के लिए वह तैयार हैं। मोहम्मद मुस्तफा ने दावा करते हुए कहा कि बेटे की मौत पर फैल रही खबरें तथ्यों पर नहीं, बल्कि अफवाहों पर आधारित हैं।

एफआईआर को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'FIR दर्ज होने का मतलब किसी का गुनाह साबित हो जाना नहीं है। मेरे लिए इस वक्त सबसे बड़ा दुख बेटे की मौत है। इससे बड़ा गम मेरे लिए कुछ नहीं है।'

मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो छिछोरे लोगों ने लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं झूठ का मुकाबला करूंगा। जब कोई गंभीर इल्जाम लगाकर दरखास्त लेकर पुलिस के सामने पेश होता है, तो पुलिस की कानूनी ड्यूटी बनती है कि उसकी FIR दर्ज करे।'

उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाई, इसका मैं वेलकम करता हूं। अब असली काम शुरू होगा। इन्वेस्टिगेशन होगा। उसमें सच और झूठ का लोगों को पता लग जाएगा। जिन लोगों ने झूठा आरोप लगाया है, उन्हें यह सोचना होगा कि यह सीरियस एलिगेशन है, जिसने हमारी आत्मा को ठेस पहुंचाई है। इस तरह के आरोप सीरियस ऑफेंस हैं। ऐसे में पुलिस देखेगी कि कानून का शिकंजा किस तरफ जाता है।'

बेटे को नशे की बुरी आदत- मुस्तफा

मोहम्मद मुस्तफा ने यह भी कहा कि उनके बेटे अकील अख्तर को नशे की बुरी आदत थी। वह मानसिक तौर पर भी बीमार रहता था। मुस्तफा ने बताया कि अकील को 18 साल की उम्र से नशे की आदत लग गई थी। उसे कई बार पुलिस हिरासत में भी लिया गया था और कई स्कूलों से निकाला गया था।

संदिग्ध हालात में हुई थी मौत

बता दें कि पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर की पंचकूला में उसके घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिवार ने अकील की मौत की वजह दवाई की ओवरडोज बताया था। अकील ने वीडियो के माध्यम से अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी (कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना), बहन, पुत्रवधू समेत घर के दूसरे सदस्यों पर FIR दर्ज कर ली थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story