हरियाणा CET परीक्षा: परीक्षार्थी बोले- पेपर में करंट अफेयर्स व कंप्यूटर के प्रश्न अधिक, सोनीपत में एक की मौत

Haryana CET
X

परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आते परीक्षार्थी। 

परीक्षा के दौरान कई जगह नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए, जिसमें जूते, चूड़ियां और पायल तक उतरवाए गए। दूसरी ओर कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने दूर दराज से आए परीक्षार्थियों की मदद कर उन्हें समय पर केंद्र तक पहुंचाया।

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आज (26 जुलाई) पहला दिन है और पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 11.45 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी। कई छात्रों के अनुसार पेपर का स्तर 'इजी टू मॉडरेट' था, लेकिन कुछ ने कहा कि प्रश्नों का पैटर्न उनकी उम्मीद से अलग था। पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर से संबंधित सवाल बड़ी संख्या में पूछे गए। इसके साथ ही, कुछ इंडेक्स और रैंकिंग से जुड़े प्रश्न भी थे, जिन्होंने परीक्षार्थियों को थोड़ा चौंकाया।

वहीं सोनीपत जिले में रेवाड़ी से CET परीक्षा देने आ रही महिला अंजना की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 6 बजे खरखौदा-सोनीपत रोड पर 8 नंबर ड्रेन के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में अंजना, उनकी 8 महीने की बच्ची याश्विन, देवर सिद्धार्थ और पति प्रदीप घायल हो गए। उन्हें तुरंत रोहतक PGI रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान अंजना ने दम तोड़ दिया।

नकल रोकने के कड़े इंतजाम

परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले ही परीक्षार्थियों के जूते उतरवा दिए गए और उनकी गहन तलाशी ली गई। रेवाड़ी, जींद और अन्य कई जिलों में महिला परीक्षार्थियों को चूड़ियां, पायल, घड़ी और यहां तक कि धागे तक उतारने पड़े। यह सख्ती इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि यह परीक्षा ग्रुप C की सरकारी नौकरियों के लिए तीन साल बाद दोबारा आयोजित की जा रही है और इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

विभिन्न जिलों से सामने आईं घटनाएं

परीक्षा के पहले दिन कई तरह की घटनाएं सामने आईं। सोनीपत के खरखौदा में एक दुखद दुर्घटना में कार पलटने से रेवाड़ी की एक महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई, जबकि उसके पति, 10 महीने की बेटी और देवर घायल हो गए। उन्हें तुरंत रोहतक PGI में भर्ती कराया गया।

वहीं, कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं जहां पुलिस और प्रशासन ने परीक्षार्थियों की मदद की। सिरसा के ऐलनाबाद से परीक्षा देने आ रहे एक परीक्षार्थी ने गलती से गलत जगह बस से उतर गया। घबराहट में वह पैदल ही परीक्षा केंद्र की ओर जाने लगा। एसपी कार्यालय के एएसआई संदीप कुमार ने उसे देखा और अपनी गाड़ी में बैठाकर समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया। इसी तरह, भिवानी में एक CET अभ्यर्थी गलती से गलत सेंटर पर पहुंच गई, तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेंद्र श्योराण ने उसे सही सेंटर तक पहुंचाने में मदद की। इन घटनाओं ने यह दिखाया कि जहां कुछ मुश्किलें आईं, वहीं मानवीय सहायता भी देखने को मिली।

दूसरी शिफ्ट की तैयारी और बस में दिक्कत

दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:15 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान सोनीपत से कुरुक्षेत्र जा रहे कुछ परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी स्कूल बस में एसी नहीं चल रहा था, जिससे कई परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी। जब उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर से एसी चलाने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद परीक्षार्थी पानीपत बस स्टैंड पर नीचे उतर गए। बस की धीमी रफ्तार के कारण भी वे चिंतित थे कि उन्हें परीक्षा के लिए देर हो जाएगी। मामले की जानकारी मिलने पर पानीपत के रोडवेज जीएम ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था की और परीक्षार्थियों को कुरुक्षेत्र के लिए रवाना किया। सोनीपत डिपो के जीएम संजय कुमार ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया और जांच की बात कही।

तकनीकी खामियां और अव्यवस्था

जींद के एक परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक के लिए सिर्फ एक ऑपरेटर होने के कारण लंबी कतारें लग गईं, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। इसके अलावा, अंतिम समय तक उन्हें कमरों की जानकारी नहीं थी, उन्हें दोबारा बाहर आ करके सिटिंग प्लान चेक करना पड़ा। रेवाड़ी में एक केंद्र पर 20 मिनट तक बायोमेट्रिक मशीन खराब रही, जिसे बाद में एसडीएम ने ठीक करवाया। इन छोटी-मोटी परेशानियों के बावजूद परीक्षार्थियों ने परीक्षा समय पर दी। यह परीक्षा हरियाणा में ग्रुप C की सरकारी नौकरियों के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story