Aqeel Akhtar: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर बेटे की हत्या का आरोप, 5 के खिलाफ FIR

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर बेटे की हत्या की FIR दर्ज।
Punjab Former DGP Son Murder Case: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या का केस दर्ज हुआ है। मुस्तफा के अलावा मृतक की मां पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना, बहन और अकील अख्तर की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर भी आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत को लेकर पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाए थे। शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को बताया था कि अकील की पत्नी और उसके पिता के बीच अवैध संबंध थे। इस मामले में रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। शमशुद्दीन की शिकायत के आधार पर अकील के पिता और परिवार के करीब 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कैसे हुई थी अकील की मौत?
पंचकूला में रात करीब 9 बजे अकील की मौत 16 अक्टूबर को हुई थी। अकील की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण अकील की मौत हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार के लोगों ने अकील को बेसुध हालत में पाया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद अकील के शव को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे के खुलासे , होश उड़ जाएँगे अकील की बाते सुन कर pic.twitter.com/qpuLezl9Lw
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) October 18, 2025
अकील ने बनाया था वीडियो
खबरों की मानें तो पड़ोसी शमशुद्दीन ने पुलिस को यह भी बताया कि अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इल वीडियो में अकील ने अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का जिक्र किया था। पुलिस ने पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना , पुत्रवधू और बेटी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
