9 दिनों की दिव्य यात्रा: भारत गौरव ट्रेन से हरियाणा के यात्री भी कर सकेंगे चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

भारत गौरव ट्रेन से हरियाणा के यात्री करेंगे चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन।
अगर आप धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। भारतीय रेलवे ने 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' की घोषणा की है जो 25 अक्टूबर से शुरू होगी। यह विशेष यात्रा आपको 9 दिनों में देश के कुछ सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाएगी। यह ट्रेन अमृतसर से चलेगी और हरियाणा के प्रमुख शहरों जैसे अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत और सोनीपत से होकर गुजरेगी, जिससे हरियाणा के यात्रियों को भी इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।
चार प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा
• उज्जैन : महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर
• द्वारका : नागेश्वर
• गिर-सोमनाथ : सोमनाथ
इन पवित्र मंदिरों के अलावा आप द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन करेंगे और गुजरात के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी देख पाएंगे। यह पैकेज एक ही यात्रा में आध्यात्मिकता और आधुनिक भारत के गौरव को जोड़ता है।
टूर पैकेज को तीन श्रेणियों में बांटा
यह टूर पैकेज कुल 762 यात्रियों के लिए उपलब्ध है। आपकी सुविधा और बजट के अनुसार इसे तीन श्रेणियों में बांटा गया है- इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट। किराया 19,555 रुपये से शुरू होकर 39,410 रुपये तक है। इस पैकेज में आपको कई सुविधाएं मिलेंगी, जैसे शाकाहारी भोजन, रहने के लिए आरामदायक व्यवस्था, दर्शनीय स्थलों तक आने-जाने की सुविधा, बीमा और सुरक्षा। हालांकि, कुछ खर्च जैसे स्मारकों के एंट्री शुल्क और व्यक्तिगत खर्च इसमें शामिल नहीं हैं।
एक पैकेज, कई फायदे
आईआरसीटीसी ने इस यात्रा को "वन-स्टॉप स्पिरिचुअल और कल्चरल टूरिज्म पैकेज" का नाम दिया है। इस यात्रा के माध्यम से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के श्रद्धालु एक साथ चार ज्योतिर्लिंगों और एक राष्ट्रीय धरोहर का दर्शन कर सकेंगे। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो कम समय और कम खर्च में एक यादगार यात्रा करना चाहते हैं। अगर आप इस दिव्य यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपनी सीट जल्द बुक करें और एक अविस्मरणीय अनुभव के लिए तैयार हो जाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
