हरियाणा कांग्रेस संगठन पर दिल्ली में मंथन: हुड्डा और सैलजा समेत 7 दिग्गज हुए तलब

Haryana Congress
X

दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी भी पहुंच सकते हैं।

पार्टी आलाकमान का मत है कि पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी, और उसके बाद ही प्रदेशाध्यक्ष पद पर फैसला होगा। हालांकि, कुछ नेता पहले प्रदेशाध्यक्ष के चयन के पक्ष में हैं।

हरियाणा कांग्रेस में 'संगठन सृजन' प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए आज (सोमवार) एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। पार्टी आलाकमान ने नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और हरियाणा प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद जिलाध्यक्षों की अंतिम सूची पर वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

जिलाध्यक्षों की सूची पहले, फिर प्रदेशाध्यक्ष पर फैसला

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं, जो हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर काफी गंभीर हैं। राहुल गांधी पहले भी जिलाध्यक्षों के पैनल को लेकर चंडीगढ़ आ चुके हैं। पार्टी नेतृत्व मोटे तौर पर यह मन बना चुका है कि पहले सभी जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी, और इसके बाद ही प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर फैसला होगा। वर्तमान में चौधरी उदयभान प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस विधायक दल के नेता के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष का फैसला भी जल्द होने की उम्मीद है।

कुछ नेता पहले प्रदेशाध्यक्ष चाहते हैं

हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता पहले जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी किए जाने के पक्ष में नहीं हैं। इन नेताओं का तर्क है कि अगर जिलाध्यक्षों को पहले नियुक्त कर दिया गया और बाद में प्रदेशाध्यक्ष का चयन हुआ, तो नए प्रदेशाध्यक्ष का जिलाध्यक्षों पर पूरा नियंत्रण नहीं रहेगा। उनकी दलील है कि पहले प्रदेशाध्यक्ष का चयन होना चाहिए, ताकि वह जिलाध्यक्षों के चयन में भी अपनी राय दे सकें और उनसे विचार-विमर्श किया जा सके। यह दिखाता है कि संगठन में आंतरिक तालमेल और नियंत्रण को लेकर अलग-अलग राय मौजूद है।

दिल्ली में इन प्रमुख नेताओं को बुलाया गया

नई दिल्ली में होने वाली इस अहम बैठक में हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। यह कोई संयुक्त बैठक नहीं होगी, बल्कि नेताओं के साथ अलग-अलग (वन-टू-वन) चर्चा की जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव शामिल हैं। संभावना है कि प्रदेश के सांसदों और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी इस बैठक में बुलाकर उनका फीडबैक लिया जा सकता है।

ऐसे तैयार हुआ फाइनल पैनल

हरियाणा कांग्रेस के लिए जिलाध्यक्षों का फाइनल पैनल एक लंबी प्रक्रिया के बाद तैयार हुआ है। राहुल गांधी द्वारा नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी 22 जिलों का दौरा किया। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और उन नामों को शॉर्ट-लिस्ट किया जिन्होंने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था।

शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में से छह-छह नेताओं के पैनल बनाकर प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद को भेजे गए। इसके बाद, केसी वेणुगोपाल और बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग की और हर एक पैनल पर गहन चर्चा की। इस छंटनी प्रक्रिया के बाद ही जिलाध्यक्षों के लिए अंतिम पैनल तैयार किए गए हैं, जिन पर आज दिल्ली में आखिरी मुहर लगने की उम्मीद है। यह बैठक हरियाणा कांग्रेस के भविष्य के संगठन ढांचे के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि इसका असर आगामी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story