Haryana Tourism: हरियाणा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, CM सैनी ने मोरनी में किया 'नेचर कैंप' का उद्घाटन

CM Nayab Singh Saini
X

पंचकूला में सीएम सैनी ने नेचर कैंप का उद्घाटन किया।

Nature Camp: पंचकूला में सीएम सैनी ने आज नेचर कैंप का उद्घाटन किया है। इस मौके पर सीएम सैनी ने मोरनी क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए पर्यटन के महत्व को बताया।

Nature Camp: हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधनों का सतत इस्तेमाल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यानी बुधवार को पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में नेचर कैंप थापली का उद्घाटन किया है। इस, मौके पर सीएम सैनी ने नवीनीकृत इको-कुटीर का भी उद्घाटन किया है। इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेदिक पंचकर्मा केंद्र का निरीक्षण करके वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया।

इस मौके पर सीएम सैनी के साथ वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनीत कुमार गर्ग और मुख्यमंत्री के OSD भारत भूषण भारती भी मौजूद रहे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम सैनी ने कालका से कलेसर तक बनाए गए नेचर ट्रेल पर ट्रैकिंग के लिए एक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि इस ट्रैक का उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन की ओर आकर्षित करेगा और राज्य को एडवेंचर व नेचर टूरिज्म हब के रूप में नई पहचान दिलाएगा। सीएम ने कहा कि साहसिक पर्यटन आज की युवा पीढ़ी के इंट्रेस्ट से जुड़ा हुआ है। इससे पर्यटन का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।


क्लाइमेट चेंज लर्निंग लैब का निरीक्षण

सीएम सैनी ने मोरनी क्षेत्र के त्रिफला वाटिका में पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और सतत विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीएम सैनी ने कहा पर्यटन को केवल मनोरंजन का नहीं, बल्कि प्रकृति, संस्कृति और स्वास्थ्य के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने नेचर कैंप में स्थापित क्लाइमेट चेंज लर्निंग लैब का भी निरीक्षण किया है। लैब में पर्यावरण को प्रभावित कारणों और उनके समाधानों के बारे में खेल के माध्यम से बताया जाएगा। इस तरह की लर्निंग बच्चों को वैज्ञानिक तथ्यों से कनेक्ट करेगी और उन्हें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नगारिक बनाएगा।

सीएम सैनी ने मोरनी क्षेत्र के लिए क्या कहा ?

सीएम सैनी ने कहा कि मोरनी क्षेत्र की भौगोलिक सुंदरता, जैव विविधता और शांत वातावरण इसे प्राकृतिक पर्यटन के लिए बेहतर बनाता है। सरकार का उद्देश्य इस क्षेत्र को एक समग्र इको-टूरिज्म मॉडल के रूप में विकसित करना है। सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य पर्यटन, योग, आयुर्वेद और साहसिक गतिविधियों के केंद्र बनाकर प्रदेश में सतत पर्यटन विकास को बढ़ावा देना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story