Attack on Lecturer: पंचकूला के लेक्चरर पर पंजाब में हमला, कॉलेज के बाहर तलवार-डंडों से बदमाशों ने किया वार

पंचकूला के लेक्चरर पर जानलेवा हमला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Attack on Lecturer: पंचकूला के एक BP.ED लेक्चरर पर सोमवार को पंजाब में जानलेवा हमला हो गया। बताया जा रहा है कि लेक्चरर पर सुबह कॉलेज आते समय जीरकपुर के पास बलटाना में हमला हुआ। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स और अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में नाकाबंदी करवा दी और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अब तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेक्चरर का नाम प्रवीण ढांडा बताया जा रहा है। प्रवीण ढांडा आज सुबह गाड़ी में सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। उस दौरान पंचकूला बॉर्डर के पास करीब 6 लोग पहुंच गए और उन्होंने गाड़ी रोककर ढांडा पर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में घायल प्रवीण ढांडा को तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कॉलेज परिसर के बाहर किया हमला
प्रवीण ढांडा पर हमला कॉलेज परिसर के बाहर किया गया, जिसकी वजह से कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले साल इसी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर भी हमला हुआ था, जिसके बाद स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। हमले के बाद कॉलेज स्टाफ ने एकजुट होकर पंचकूला DCP से मिले और स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा को लेकर मांग उठाई थी। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी।
पंचकूला DCP ने क्या कहा?
पंचकूला DCP सृष्टि गुप्ता का कहना है कि लेक्चरर प्रवीण ढांडा पर हमला करने वालों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमले पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस कॉलेज और आसपास के इलाकों में गश्त कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
