चंडीगढ़ में ऑनलाइन ठगी का नया तरीका: यूट्यूब ऐड से फंसाकर 26.50 लाख ठगे, फेक प्लेटफॉर्म पर करवाया निवेश

हरियाणा क्राइम न्यूज।
चंडीगढ़ में साइबर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें युवक को शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर 26.50 लाख की ठगी की गई। धोखाधड़ी की शुरुआत साधारण यूट्यूब विज्ञापन से हुई, जिसके बाद युवक को फर्जी एक्सपर्ट्स के जाल में फंसाकर निवेश करवाया।
यूट्यूब ऐड और वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए फंसाया
हेलो माजरा के प्रियंक मिश्रा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 में, वे यूट्यूब पर शॉर्ट्स देख रहे थे, तभी एक विज्ञापन (Pop-up Ad) दिखाई दिया, जिसमें शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दावा किया गया था। इस विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया गया। इस ग्रुप में नितिन शर्मा, तेज कुमार जैन और निकिता जायसवाल जैसे लोग खुद को शेयर बाजार के एक्सपर्ट बता रहे थे। ये लोग ग्रुप में लोगों को निवेश के फायदे बताते, लेक्चर देते और क्विज भी करवाते थे, जिससे ग्रुप के सदस्यों को उन पर भरोसा हो जाए। ग्रुप में यह भी दिखाया जाता था कि कैसे अन्य लोगों ने भारी मुनाफा कमाया है।
फर्जी कंपनी से लाखों का नुकसान
इन ठगों की बातों में आकर प्रियंक मिश्रा ने 'यशवी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड' नामक एक फर्जी प्लेटफॉर्म पर निवेश करना शुरू कर दिया। इस कंपनी ने निवेशकों को लुभाने को बड़े वादे किए थे। प्रियंक ने कई बैंक खातों में कई बार में कुल 26.50 लाख जमा करवाए। उन्हें लगा था कि उनका पैसा सही जगह पर लग रहा और उन्हें जल्द ही मुनाफा मिलेगा।
पैसे वापस मांगने पर मिली धमकी
जब प्रियंक मिश्रा ने अपना पैसा वापस निकालने की कोशिश की तो ठगों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रियंक को पैसे निकालने से मना कर दिया और उल्टा कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। ठगों ने कहा कि उनकी कंपनी का नियम है कि इतनी बड़ी रकम निकालने के लिए पहले कुछ और पैसे जमा करने होंगे। यह सुनते ही प्रियंक समझ गए कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
