हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना: 6 जिलों में 20 नए मरीज, गुरुग्राम-फरीदाबाद-करनाल में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस

6 जिलों में 20 नए मरीज, गुरुग्राम-फरीदाबाद-करनाल में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस
X
राज्य में अब तक कुल 473 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में 66 एक्टिव केस हैं, जिनमें से गुरुग्राम (22), फरीदाबाद (15) और करनाल (10) सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और भीड़ से बचने की अपील की।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के छह जिलों में 20 नए कोविड-19 मरीज मिले हैं। कुल 413 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच के बाद इन मामलों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि राज्य में अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 473 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में 66 एक्टिव केस हैं। इनमें से तीन जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं: गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल। गुरुग्राम में सबसे ज़्यादा 22 एक्टिव केस हैं, जबकि फरीदाबाद में 15 और करनाल में 10 मरीज उपचाराधीन हैं। यह दर्शाता है कि इन जिलों में संक्रमण का प्रसार अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बोलीं- घबराने की जरूरत नहीं

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा अभी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। यह वैरिएंट हल्का और मैनेजेबल है। फिर भी, हम पूरी तरह सतर्क हैं। सभी सिविल सर्जनों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत सरकार की समय-समय पर दी जाने वाली एडवाइजरी का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे पैनिक न करें, कोविड से बचाव के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को लक्षणों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। यदि आपको शुरुआती तौर पर खांसी-जुकाम, बुखार या मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं, जो सामान्य लग सकते हैं, तो सतर्क रहें और तुरंत अपनी जांच करवाएं। यदि आप कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो होम आइसोलेशन का पालन करना चाहिए। फिलहाल, हल्के लक्षणों वाले मरीजों के जल्द ठीक होने की संभावना है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुछ सामान्य सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। छींक आने पर रुमाल का इस्तेमाल करें, बार-बार हाथ धोएं, और सैनिटाइजेशन, मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। ये उपाय ऐसी बीमारियों से बचाव में बहुत प्रभावी हैं।

हरियाणा में कौन सा वैरिएंट सक्रिय, जानकारी स्पष्ट नहीं

हरियाणा में कोरोना का कौन सा वैरिएंट सक्रिय है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं है। सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वैरिएंट्स को अभी 'चिंताजनक' (Variants of Concern) की श्रेणी में नहीं रखा है, लेकिन उन्हें 'निगरानी में रखे गए वैरिएंट' (Variants Under Monitoring) के रूप में वर्गीकृत किया है। इससे स्पष्ट होता है कि हालांकि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story